नोएडा : सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से ठगी मामले में SIT गठित, बैंकों की भूमिका पर भी संदेह

नोएडा/नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्‍यम से करीबसात लाख लोगों से 3700 करोड़ की नोएडा आइलाइन ठगीमामलेमें उत्तरप्रदेश के डीजीपी जाविद अहमद ने एसआइटी गठित कर दिया है.यहएसआइटीआइजी, क्राइम और मेरठरेंज के डीआइजी की देखरेख में काम करेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडाइलाकेमें यह धंधा चलाया जा रहा था. इसी ठगी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 9:50 AM

नोएडा/नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्‍यम से करीबसात लाख लोगों से 3700 करोड़ की नोएडा आइलाइन ठगीमामलेमें उत्तरप्रदेश के डीजीपी जाविद अहमद ने एसआइटी गठित कर दिया है.यहएसआइटीआइजी, क्राइम और मेरठरेंज के डीआइजी की देखरेख में काम करेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडाइलाकेमें यह धंधा चलाया जा रहा था. इसी ठगी के खुलासे के बाद सैकड़ों लोगों ने कंपनी के बाहर हंगामा किया था. इस पूरे मामले का सरगना कंपनी का डायरेक्टर अनुभव मित्तल है. उसकी तसवीरें बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन व अमिशा पटेल के साथ भी आयी है. इस मामले में कुछ बैंकों की भूमिका भी जांच के घेरे में आ गयी है.

इस मामले में पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर सहित तीन को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सदस्य बनने पर कंपनी अपने उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन पर लिंक भेजती थी और हर लाइक पर उन्हें 5 रुपये देती थी लेकिन धीरे-धीरे उपभोक्ताओं को रुपये मिलने बंद हो गए.

इस संबंध में एसएसपी (एसटीएफ) ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले गोरखधंधे की जानकारी हमें प्राप्त हुई थी. कंपनी वेबसाइट के माध्‍यम से इन्वेस्टर्स को घर बैठे पैसा कमाने का लालच देती थी. ठगी के बाद कुछ लोगों ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी.

इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल, सीइओ श्रीधर और टेक्निकल हेड महेश दयाल को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि 26 साल का मित्तल बीटेक है जो लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है. ठगी का मामला उजागर होने के बाद तीनों आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे.

जांच में बात आयी सामने

जांच में पता चला कि सेक्टर-63 में अब्लेज इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर है. यह कंपनी पहले सोशलट्रेड. बिज़ ऑनलाइन पोर्टल से ऑपरेट की जाती थी जिसका नाम बाद में बदलकर 3W डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया और फिर फ्रेंज़जुप.कॉम वेबसाइट से गोरखधंधा ऑपरेट होने लगा.

कंपनी के 12 अकाउंट

जांच में पता चला कि कंपनी के 4 प्राइवेट बैंकों में 12 अकाउंट हैं जिनमें 500 करोड़ से ज्यादा रुपये जमा हैं. एसटीएफ कंपनी की बैलेंस शीट, इन्वेस्टर्स की डिटेल और उन खातों की जांच में जुटी हुई है जिनमें पैसे ट्रांसफर किये गए हैं.

Next Article

Exit mobile version