ग्रेटर नोएडा में गाय पालनेवाले दो लोगों पर गोरक्षकों का हमला

नयीदिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा में गायल पालनेवाले दो लोगों पर गोरक्षकों ने हमला कर दिया. गोरक्षकों ने इनकी जम कर पिटाई भी कर दी. पुलिस ने नौ आरोपियों केखिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिनकिसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. राजस्थान के मेव समुदाय में ‘गोरक्षकों का ख़ौफ़’ जेवर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 2:18 PM

नयीदिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा में गायल पालनेवाले दो लोगों पर गोरक्षकों ने हमला कर दिया. गोरक्षकों ने इनकी जम कर पिटाई भी कर दी. पुलिस ने नौ आरोपियों केखिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिनकिसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

राजस्थान के मेव समुदाय में ‘गोरक्षकों का ख़ौफ़’

जेवर के सिरसा मांझीपुर निवासी जबर सिंह (35) और भूप सिंह (45) मेहंदीपुर गांव से पशुपालन के लिए एक गाय और बछड़ा खरीदकर घर ला रहे थे. पैदल अपने घर जा रहे दोनों लोग आराम करने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठ गये.

इसीदौरान कथित गोरक्षकों का एक दल वहां पहुंच गया. दल ने जबर सिंह और भूप सिंह से बिना कुछपूछे या बिना उनकी बात सुने, उनके साथ मारपीट करने लगे. भूप सिंह ने बताया किकथित गोरक्षकों को जब यह विश्वास हो गया कि वह लोग गाय तस्कर नहीं, बल्कि डेयरी से जुड़े लोग हैं, तब जाकर उन दोनों को छोड़ा गया.

आजम खान ने लौटायी शंकराचार्य की गाय, कहा- गोरक्षकों से लगता है डर

दोनों गोपालकों को काफी गंभीर चोटेंआयी हैं. नोएडा जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है. भूप सिंह के परिजनों ने बताया कि वे डेयरी से जुड़े हैं. गाय ही उनकी आजीविका का जरिया है.

राजस्‍थान में गाय ले जा रहे कुछ लोगों की गोरक्षकों ने की पिटाई, एक की मौत

इधर, जेवर के एसएचओ अजय कुमार शर्मा ने बतायाकि पीड़ितों की शिकायत परनौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नामजद लोगों समेत सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. वहीं विश्व हिंदू परिषद की गऊ रक्षा यूनिट ने ऐसी किसी कार्रवाई में उनका हाथ होने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version