ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर तीन दिन पहले हुई डकैती और सामूहिक बलात्कार की घटना के दौरान मारे गये व्यक्ति की पत्नी ने जिला प्रशासन से वित्तीय सहायता मांगी है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में राज्य सरकार के पास सिफारिश भेज दी. पिछले हफ्ते गुरुवार को हथियारबंद डकैतों ने तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे एक वाहन को निशाना बनाया. इसमें आठ लोग सवार थे.
इस खबर को भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस गैंगरेप: महिला ने बदमाशों से गिड़गिड़ा कर कहा- ‘मां जैसी हूं’, फिर भी दरिंदे नहीं माने
गौरतलब है कि अपराधियों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया, उस समय पीड़ित परिवार के लोग बुलंदशहर जा रहे थे. इस दौरान डकैतों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और नकदी एवं आभूषण लूट लिये थे. वाहन में सवार चार महिलाओं ने आरोप लगाया कि लूटपाट का विरोध करने पर डकैतों ने बंदूक के बल पर उनके साथ बलात्कार किया.
मृतक की पत्नी ने प्रशासन को एक आवेदनपत्र देकर यह कहते हुए वित्तीय सहायता की मांग की कि उसे अपने सात बच्चों की देखभाल करनी है और परिवार के पास खेती की कोई जमीन नहीं है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने यह भी कहा कि उसके पति की मौत के बाद परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहा है.