Elvish Yadav पर नोएडा पुलिस ने की सवालों की बौछार, आधी रात पहुंचे यूट्यूबर की 3 घंटे में 40 सवाल से छूटे पसीने

बिग बॉस ओटीटी के विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव मीडिया से बचने के लिए आधी रात में नोएडा के कोतवाली सेक्टर थाने पहुंचा. यहां पुलिस ने करीब 3 घंटे पूछताछ की. एल्विश ने सवालों के कुछ जवाब दिए जबकि कुछ में चुप्पी साध ली. जब पूछा गया कि इस प्रकरण में आपका ही नाम क्यों आया, तब वह पसीना-पसीना हो गया.

By Sandeep kumar | November 9, 2023 9:17 AM

बिग बॉस ओटीटी के विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव मंगलवार की आधी रात में नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 थाने में फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने वकीलों के साथ पहुंचा.इसके बाद थाने में गहमागहमी बढ़ गई. इसके कुछ देर बाद डीसीपी नोएडा समेत अन्य अधिकारी पहुंचते हैं और उससे कोतवाली प्रभारी के कक्ष में सांपों की जहर वाली रेव पार्टी मामले पूछताछ शुरू हो जाती है. एल्विश से पूछा गया कि आपकी स्कूलिंग कहां से हुई है. फिर दोस्तों के बारे में जानकारी ली गई. जब रेव पार्टी से लेकर नशे के बारे में सवाल दागे गए तो एल्विश ने कुछ जवाब दिए जबकि कुछ में चुप्पी साध ली. इसके बाद सांप, सपेरे और राहुल के बारे में सवाल पूछे गए तो वह असहज होने लगा. जब अधिकारियों ने पूछा कि इस प्रकरण में आपका ही नाम क्यों आया. इसे स्पष्ट करें, तब वह पसीना-पसीना हो गया. पुलिस ने उसके वीडियो और सोशल मीडिया पर अपलोड पोस्ट के बारे में भी पूछा तो उसने कई जानकारी पुलिस से शेयर की. तीन घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे फिर से पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा. एल्विश ने सहयोग करने की बात कही और खुद को निर्दोष बताया.


सिंगार फाजिलपुरिया का भी नाम आया सामने

शुरुआत में एल्विश आराम से जवाब दे रहा था. जैसे ही सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में सवाल शुरू हुए तब धीरे-धीरे उसका चेहरा उतरने लगा. जब पुलिस अधिकारियों ने पूछा कि इस प्रकरण में आपका ही नाम क्यों आया. इसे स्पष्ट करें, तब वह पसीना-पसीना हो गया. इसके बाद उसने पानी पीने के लिए मांगा, हालांकि उसने इस सवाल के जवाब में कहा कि कुछ प्रतिद्वंद्वी उसे फंसाने की साजिश कर रहे हैं, इस वजह से उसका नाम इस प्रकरण से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सांप के साथ वायरल हुए वीडियो के बारे में उसने बताया कि उसे हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया ने एक पार्टी में बुलाया था. वहां पर उसे सांप दिया गया था. सांप उसे पसंद है, इस वजह से सांप के साथ वीडियो शूट कराया था. बताया जा रहा है कि पुलिस अब फाजिलपुरिया से भी पूछताछ कर सकती है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Also Read: यूट्यूबर Elvish Yadav से नोएडा पुलिस ने की पूछताछ, जानें अबतक इस केस में क्या कुछ हुआ खास
वकीलों के साथ फॉर्च्यूनर से पहुंचा

एल्विश मंगलवार रात डीएनडी के रास्ते फॉर्च्यूनर से कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचा. काफिले में तीन गाड़ियां थीं. इनमें सात वकील और कुछ बाउंसर भी थे. थाने के अंदर केवल फॉर्च्यूनर गई. जिसमें एल्विश और वकील मौजूद थे. पूछताछ के बाद वह दिल्ली की तरफ निकल गया, हालांकि कुछ दूर तक पुलिस की गाड़ियां भी गईं.

मेरा दामन साफ, फंसाने की साजिश- एल्विश

पूछताछ के दौरान एल्विश अपनी सफाई में कहता रहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे फंसाने की साजिश हो रही है. इसमें कई लोग शामिल हैं. अपनी लोकप्रियता का हवाला देते हुए उसने कुछ प्रतिद्वंद्वियों पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया.

पुलिस ने एल्विश से पूछे ये सवाल

  • राहुल कौन है और आपके लिए किस तरह का काम करता है?

  • सांपों के साथ वीडियो बनाने का क्या मकसद है?

  • नोएडा-एनसीआर में कहां-कहां रेव पार्टी का आयोजन अपने कराया है और सांपों का जहर सप्लाई कराने में आपकी क्या भूमिका है?

  • रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां कहां से बुलाई जाती थीं?

  • वीडियो में आपके गले में जो सांप है, वह कहां से आया था?

  • आप नशा करते हैं और कौन-कौन सा नशा करने के शौकीन है?

आज हो सकता है पुलिस कस्टडी रिमांड पर फैसला

रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार राहुल समेत पांचों आरोपियों की रिमांड पर बुधवार को कोई फैसला नहीं आया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पांचों आरोपियों के रिमांड पर फैसला हो जाएगा. मंगलवार को इस मामले में दोनों पक्षों की बहस हुई थी और इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

पुलिस कर रही एल्विश-राहुल को आमने-सामने कराने की तैयारी

पूछताछ के बाद एल्विश को फिर से बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि जब राहुल की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल जाएगी तब पुलिस एल्विश को बुलाकर आमने-सामने कराएगी. इससे काफी हद तक चीजें स्पष्ट हो जाएगी. वहीं सपेरों और राहुल के बीच के संबंधों की भी पड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही इस मामले में कुछ अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं. उन्हें भी पुलिस की तरफ से नोटिस भेजने की तैयारी है.

दोस्तों, मैं बीमार हूं आज कोई व्लॉग नहीं

सोशल मीडिया पर बुधवार को एक स्टेटस वायरल हुआ. इसे एल्विश यादव का व्हाट्सएप स्टेटस बताया जा रहा है. इसमें लिखा हुआ है कि दोस्तों मैं बीमार हूं, आज कोई व्लॉग नहीं. इस स्टेट्स के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे नोएडा पुलिस का डर बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version