21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा एक और विवाद में घिरे, पत्नी की बेरहमी से पिटाई के आरोप में एफआईआर

नोएडा कमिश्नरेट के कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में रहने वाले मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर शादी से एक महीने बाद ही पत्नी को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया गया है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक इसकी वजह से उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ये

Noida News: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) नए विवाद से घिर गए हैं. इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोतवाली सेक्टर 126 क्षेत्र में रहने वाले विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने की एफआईआर दर्ज की गई है. विवेक बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी के साथ गाली-गलौज कर काफी मारपीट की. विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले वैभव क्वात्रा ने दर्ज कराई है. इन दिनों विवेक बिंद्रा का दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी के साथ विवाद चल रहा है. वहीं अब पत्नी के साथ मारपीट के मामले को लकर वह फिर विवादों में आ गए हैं. उधर नोएडा पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

विवेक बिंद्रा के साले की तहरीर पर मामला दर्ज

नोएडा कमिश्नरेट के कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में रहने वाले मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर शादी से एक महीने बाद ही पत्नी को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया गया है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक इसकी वजह से उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ये तहरीर विवेक बिंद्रा की पत्नी के भाई वैभव क्वात्रा की ओर से दी गई है. गाजियाबाद के चंदर नगर के वैभव क्वात्रा के मुताबिक उनकी बहन की शादी छह नवंबर को विवेक बिंद्रा के साथ ललित मानगर होटल में हुई थी. विवेक इस समय सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहते हैं. तहरीर के मुताबिक शादी के एक महीने बाद सात दिसंबर की देर रात करीब विवेक बिंद्रा की अपनी मां प्रभा से किसी बात पर बहस हो रही थी.

Also Read: Sandeep Maheshwari : संदीप महेश्वरी ने किया स्कैम का खुलासा, तो भिड़ गए डाॅ विवेक बिंद्रा, जानिए पूरा मामला
गुस्से में पत्नी का मोबाइल भी तोड़ने का आरोप

आरोप है कि इस बात को लेकर उनकी नवविवाहिता पत्नी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो विवेक बिंद्रा ने उसे कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद गाली गलौज करते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. इसके कारण पत्नी के पूरे शरीर पर घाव हो गए. उसे कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है. बाल नोंचने की वजह से सिर में भी घाव है. विवेक पर गुस्से में पत्नी का मोबाइल तोड़ने का भी आरोप है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कहा जा रहा है कि कई दिन तक घायल पत्नी का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा. शिकायतकर्ता के मुताबिक इस मारपीट की वजह से उसकी बहन शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से टूट गई है. घटना के बाद वह किसी से बात नहीं कर रही है. विवेक बिंद्रा देश के जाने मानें मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वे बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और फाउंडर हैं. विवेक लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं. उनके खिलाफ इस प्रकरण को लेकर एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. विवेचना पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

संदीप महेश्वरी से विवाद भी सुर्खियों में

विवेक बिंद्रा का इन दिनों एक अन्य प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी से भी विवाद चल रहा है. ये विवाद संदीप महेश्वरी के एक वीडियो पोस्ट करने के बाद शुरू हुआ है, जिसका शीर्षक था- BIG SCAM EXPOSED | By Sandeep Maheshwari. इसमें उन्होंने कुछ युवाओं से बातचीत के आधार पर ऐसे यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा, जिनकी धोखाधड़ी का वे शिकार हुए हैं. इन युवाओं ने कहा कि उनसे देश के एक बड़े यू-ट्यूबर ने एक कोर्स के लिए 35 हजार से एक लाख रुपए तक लिए. लेकिन, उन्हें उस कोर्स से कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद से विवेक बिंद्रा संदीप महेश्वरी पर भड़के हुए हैं.

विवेक बिंद्रा ने इस तरह दी अपनी सफाई

विवेक बिंद्रा ने अपने जवाबी वीडियो में कहा कि संदीप उनके पीछे ही पड़ गए हैं. विवेक बिंद्रा ने संदीप से कहा कि आपने बोला स्कैम, मैं आपको जवाब देता हूं. आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा. आपको लोगों का इतना प्यार मिलता है, उस चीज का आप कैसे भी आप फायदा उठा लोगे? अगर आप इसे स्कैम कह रहें हैं तो दूसरी साइड का भी पक्ष जान लेते. आपकी टीम सवाल कर ले मुझसे. मैं अकेला बैठूंगा आप सवाल करना. मैं आपको जवाब दूंगा. विवेक बिंद्रा ने कहा कि कभी भी ऐसा काम मत करो, जिससे इतने सारे लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ जाए. उन्होंने कहा कि जिस चीज की आप शिकायत कर रहे हैं, वो मैं मई में बंद कर चुका था. क्योंकि अगर थोड़े से भी लोगों का दिल दुखा है, वो मई- जून में सब बंद कर चुका था. आज प्रोडक्ट पर काम कर रहा हूं. स्कैम हों, तो क्या 12 विश्वरिकॉर्ड बन जाते हैं. उन्होंने संदीप पर आरोप लगाया कि मेरी तारीफ भी हुई लेकिन आपने एडिट करके सब हटा दिया. आपका बिजनेस मास्टरी का कोई वीडियो दो लाख से ऊपर नहीं जा रहा था. इसलिए आपने स्कैम डाला, तो 50 लाख पर चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें