Noida: नोएडा में Uflex कंपनी के 65 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे जारी, टैक्स चोरी का है मामला

Noida: नोएडा के यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. बताया गया कि कंपनी की ओर से टैक्स चोरी और अनअकाउंटेड ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है. इस छापेमारी में 300 से ज्यादा आईटी अफसर लगे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2023 5:17 PM
an image

Noida: नोएडा के यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. कंपनी के देशभर में 64 ठिकानों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 ठिकानों पर IT की छापेमारी जारी है. बताया गया कि कंपनी की ओर से टैक्स चोरी और अनअकाउंटेड ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है. इस छापेमारी में 300 से ज्यादा आईटी अफसर लगे हुए हैं. यूफ्लेक्स और चतुर्वेदी पर कर चोरी के बड़े आरोप हैं. इससे पहले भी चतुर्वेदी और यूफ्लेक्स विवादित रहे हैं. पहले से ही चतुर्वेदी पर कई घोटालों में आरोप है.

उद्योगपति अशोक चतुर्वेदी पर भी आईटी का छापा

यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा जारी है. उद्योगपति अशोक चतुर्वेदी पर आईटी की छापेमारी जारी. अशोक चतुर्वेदी के 65 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है. नोएडा की इंवेस्टिगेशन टीम नेतृत्व कर रही है.

सुबह से रेड जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से कंपनी के एकाउंट्स पर नजर रखी जा रही थी. जिसके बाद अब सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि देश भर में यूफ्लेक्स ग्रुप के ठिकानो पर छापेमारी की जा रही है. सुबह करीब पांच बजे नोएडा के सेक्टर-4 स्थित यूफ्लेक्स के आफिस में छापेमारी जारी है. एकाउंट सेक्शन के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. सभी के मोबाइल और लैपटॉप से इंफोर्मेशन व एकाउंट ट्रांजेक्शन की डिटेल निकाली जा रही है. बताया गया कि लेन देन में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आई है.

पूरे 64 ठिकानों पर रेड
Also Read: Greater Noida में पेट्रोल पंप के पास केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

यूफ्लेक्स ग्रुप के पूरे 64 ठिकानों पर एक साथ सुबह से ही आईटी की छापेमारी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, गुजरात समेत एमपी, तमिलनाडु आदि में छापेमारी की जा रही है. नोएडा में 20 जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

Exit mobile version