26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

International womens day 2020: मेट्रो का ‘पिंक स्टेशन’ बन गये नोएडा सेक्टर 76 और परी चौक

8 मार्च को विश्व महिला दिवस है, लेकिन देश-दुनिया में इसकी तैयारियां अभी से ही की जा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 76 और परी चौक को पूरी तरह पिंक स्टेशन में तब्दील कर दिया गया है. इन दोनों स्टेशनों को महिलाओं के मुताबिक बनाया गया है. यहां पर बेबी-फीडिंग रूम, डायपर बदलने की सुविधा और एक चेंजिंग रूम आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नोएडा : International womens day 2020 यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रेटर नोएडा के दो मेट्रो स्टेशन सेक्टर 76 और परी चौक को गुलाबी स्टेशन की सौगात मिलने जा रही हैं. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी कहती हैं, ये ‘स्टेशन महिलाओं के अनुकूल हैं. इनमें बेबी-फीडिंग रूम, डायपर बदलने की सुविधा और एक चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं होंगी.

इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के सभी मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त में सेनेटरी पैड बांटने की तैयारी चल रही है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने बताया कि एक्वा लाइन के सभी 21 स्टेशनों पर 8 मार्च से सभी महिलाओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड मिलेंगे. वहीं NMRC इन दोनों स्टेशनों पर पूरी तरह से विमन स्टाफ रखने पर भी विचार कर रही है.

बता दें, हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इसके साथ ही महिला दिवस को हर साल अलग अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल महिला दिवस की थीम ‘I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights” है. इसका मतलब हैं. दुनिया का हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, समुदाय, लिंग या देश का क्यों न हो, सब बराबर हैं, खास तौर से महिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel