Noida Film City: नोएडा में 1510 करोड़ रुपए से बनेगी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी, 3 साल में तैयार होगा फिल्म इंस्टीट्यूट

Noida Film City: नोएडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट 8 वर्षों में पूरा होगा. बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच फिल्म सिटी को लेकर एग्रीमेंट हो गया है.

By Amit Yadav | June 27, 2024 4:54 PM
an image

नोएडा: सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी (Noida Film City) 8 वर्षों में पूरी तरह बनकर तैयार होगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के नोएडा सेक्टर-21 में 230 एकड़ में ये फिल्म सिटी बनेगी. पहले चरण में तीन साल के अंदर यहां फिल्मों से संबंधित फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1510 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. गुरुवार को फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली बोनी कपूर, आशीष भूटानी की कंपनी बेब्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया. कंसेशन एग्रीमेंट प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर के बीच हस्ताक्षरित हुआु इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति एवं आशीष भूटानी भी मौजूद थे.

1095 दिनों में फिल्म फैसिलिटीज की होगी शुरुआत

यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी (Noida Film City) के पूरे प्रोजेक्ट को 8 वर्ष या 2920 दिन में पूरा किया जाएगा. फिल्म फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए 3 वर्ष या 1095 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले दो साल में फिल्म सिटी के निर्माण में 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे. तीसरे वर्ष 75 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 4 से 8वें साल के बीच इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि स्टूडियो बैकलॉट्स और ओपेन सेट्स समेत फिल्मिंग कंपोनेंट्स पर 832.91 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. हॉस्पिटैलिटी पर 373.93 करोड़ रुपए, सर्विस एकमोडेशन पर 315.07 करोड़ रुपए, ऑफिस पर 109.60 करोड़ रुपए और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 76.44 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

156 एकड़ में बनेंगे फिल्मी कंपोनेंट्स

फिल्म सिटी (Noida Film City) का निर्माण कुल 230 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा. जिसमें 135 एकड़ क्षेत्र में फिल्मिंग फैसिलिटी विकसित की जाएंगी. 21 एकड़ क्षेत्र में फिल्म इंस्टीट्यूट बनेगा. कुल 156 एकड़ में फिल्मिंग कंपोनेंट्स को विकसित किया जाएगा. 75 एकड़ में कॉमर्शियल कंपोनेंट्स स्थापित होंगे. इनमें सर्विस एकमोडेशन 57 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी-डॉर्मिटरीज 2.37 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी-अपस्केल 5.15 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी अपर अपस्केल में 3.60 एकड़ में, एफएंडबी फोकस्ड रिटेल डेवलपमेंट 5.15 एकड़ में और कॉमर्शियल ऑफिस 2.37 एकड़ में बनाया जाएगा.

वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि फिल्म सिटी की तैयारी इसकी साइनिंग से पहले ही शुरू हो चुकी है. हाल ही में मैं लंदन और एलए गया था. वहां काफी स्टूडियोज देखे. जो नए स्टूडियोज बने हैं, वहां किस तरह की नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, इसका भी जायजा लिया. यूपी में वर्ल्ड क्लास अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी (Noida International Film City) बनेगी. यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हम इसके एक्सेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. फिल्म सिटी में बड़े-बड़े सेट लगाने के लिए बड़ी गाड़ियों का आना-जाना होगा. इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने 75 मीटर इंटरलिंक लेन बनाने का निर्णय लिया है. इसकी प्लानिंग हमने कर ली है.

Exit mobile version