नोएडा: सेक्टर 62 (Noida News) स्थित नैनीताल बैंक का सर्वर हैक करके 16.01 करोड़ रुपये उड़ा दिए गए. ये रकम 84 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई. बैंक की बैलेंस सीट की जांच में इस जालसाजी का खुलासा हुआ है. नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर सुमित श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.
बैलेंस शीट की जांच में पकड़ी गई जालसाजी
पुलिस को जो तहरीर दी गई है उसके अनुसार 17 जून को बैलेंस शीट में 3.60 करोड़ से अधिक का अंतर पाया गया. इसके बाद आरटीजीएस टीम ने स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम (एसएफएमएस) सर्वर ओर कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) में लेनदेने की जांच की. एसएफएमएस और सीबीएस में गड़बड़ी के चलते आरटीजीएस मैसेज देर से मिलने का मामला मानते हुए आरटीजीएस टीम ने एक दिन के इंतजार के बाद 18 जून को फिर से जांच की. इसमें बैलेंस शीट में गड़बड़ी मिली. एक बार फिर 20 जून को जांच की तो फिर से बैलेंस सीट में गड़बड़ी मिली.
84 खातों में भेजी गई रकम
आरटीजीएस टीम ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि जिस बैलेंस सीट में गड़बड़ी मिल रही है, उसमें 85 फीसदी ट्रांजेक्शन कैश में हुआ है. जैसे-जैसे जांच आगे बड़ी जालसाजी के तार खुलते चले गए. नैनीताल बैंक की टीम को जांच में पता चला कि 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपये विभिन्न खातों में भेजे गए हैं. साइबर क्राइम थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच जारी है.