नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी, इस दिन से फिर शुरू होगी गंगाजल की आपूर्ति

Noida News: नोएडा में आठ नवंबर यानी सोमवार से गंगाजल की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी. इसकी वजह यह है कि इस दिन से गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थिति गंगाजल शोधन संयंत्र से नोएडा को 80 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति होने लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2021 8:26 PM

Noida News: नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति आठ नवंबर यानी सोमवार से फिर से शुरू हो जाएगी. गंगनहर की सफाई के चलते उत्तराखंड से गंगनहर में 15 अक्टूबर से पानी नहीं आ रहा है. सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण को रुड़की से गंगाजल छोड़ने की जानकारी दी है. गंगनहर से निकलने वाली छोटी नहरों की सफाई पूरी न होने के कारण आधा पानी ही छोड़ा गया है.

आठ नवंबर की शाम से गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थिति गंगाजल शोधन संयंत्र से नोएडा को 80 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति होने लगेगी. इसके बाद से अधिकांश सेक्टरों में लोगों को फिर से गंगाजल और गंगाजल मिश्रित पेयजल मिलने लगेगा.

Also Read: Noida News : नोएडा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने तीन को दबोचा

मिली जानकारी के मुताबिक, आठ नवंबर की दोपहर में गाजियाबाद से गंगाजल लोगों को मिलने लगेगा, जिसके बाद शाम से सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

Also Read: Air Pollution: दिवाली की आतिशबाजी से गैस चैंबर बने UP के शहर, जानें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद का हाल

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद से गंगाजल की आपूर्ति बंद होने के बाद नोएडा प्राधिकरण के पास पांच दिन का गंगाजल रहता है. जब आपूर्ति बाधित थी तो पांच दिन तक शहर में गंगाजल की आपूर्ति की गयी थी. इसके बाद ट्यूबवेल और रैनीवेल के जरिये आपूर्ति जारी रही.

Next Article

Exit mobile version