Seema Haider News: सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर मामले में अब एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं. यूपी एटीएस ने जासूसी की आशंका में दो दिन तक पूछताछ की. सब सीमा से यही जानना चाहते हैं कि एटीएस ने उनसे क्या पूछताछ की, क्या सीमा सब कुछ सच बोल रही है या उनके बयानों में कोई विरोधाभास है. अगर सीमा को वापस भेज दिया जाएगा तो उसके साथ क्या होगा. क्या सीमा वापस जाना चाहती है या नहीं? कई सारे सवाल हैं और सीमा एक एक कर सवालों के जवाब दे रही है.
सीमा ने सवालों का जवाब देते हुए मोदी और योगी से गुहार लगाई है कि उसे पाकिस्तान ना भेजा जाए नहीं तो वह मौत के मुंह में चली जाएगी. उसे चाहे जहां रखे भारत में लेकिन उसे सचिन और उसके बच्चों के साथ यही रखें. सीमा ने यह भी बताया कि उसका भाई 2022 में पाकिस्तानी आर्मी में भर्ती हुआ लेकिन वह सबसे निचले रैंक पर है. उसने आगे बताया कि रही बात उसके चाचा की तो वह पाकिस्तानी आर्मी में थे, मगर उसके पैदा होने से पहले थे.
वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर ने अपने वकील डॉ. एपी सिंह के जरिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 38 पेज की दया याचिका भेजी है. याचिका में सीमा ने सचिन मीणा से शादी होने के बाद बच्चों के साथ भारत की नागरिकता देने, भारत में ही रहने देने की परमिशन मांगी है. याचिका के साथ लगाए गए हलफनामे में एक चौकाने वाली बात समाने आई है.
वह यह है कि सीमा ने इसमें अपना पूरा नाम सीमा हैदर की जगह सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा लिखा है. इसके अलावा अपनी शादी के तस्वीरें भी भेजे हैं. सीमा के वकील डॉ. एपी सिंह के कहा कि सीमा ने नेपाल में ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से शादी की थी तो अब वह भारत की बहू है. इसी आधार पर सीमा भारत की नागरिकता चाहती है. वह हिंदू धर्म भी अपना चुकी है.
डॉ. सिंह ने आगे कहा कि बेल पर आने के बाद से सीमा सभी तरह के कानून का पालन कर रही है. चाहें तो आप पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग, लाई डिक्टेटर और डीएनए टेस्ट कराकर भी सच का पता कर सकते हैं. इतना ही नहीं, एपी सिंह ने RTI में मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि बीते 5 साल में 5220 विदेशी नागरिकों को भारत में नागरिकता दी गई है. इसीलिए सीमा को भी नागरिकता मिलनी चाहिए. साथ ही हीर-रांझा के प्यार का भी जिक्र किया है.
सीमा ने बताया कि उसकी शादी पशुपतिनाथ मंदिर में हुई थी. जबकि मंदिर की देखरेख करने वाले ट्रस्ट के प्रवक्ता का कहना है कि मंदिर में कोई शादी नहीं होती है. तमाम सवालों के जवाब देते हुए सीमा हैदर खुद को सिर्फ इस बात का दोषी बताती है कि उसने गलत तरीके से भारत में एंट्री की. लेकिन वह कहती है कि उसे यह सब कुछ सचिन के प्यार के लिए किया और वह उसके बिना नहीं रह सकती. उसका कहना है कि कोई भी फ्लाइट पाकिस्तान से नेपाल सीधे नहीं जाती. इसलिए शारजाह होकर उसे नेपाल आना पड़ा.
सीमा हैदर खुद को बेगुनाह बताती है और कहती है कि वह कोई जासूस नहीं है. अगर वह पाकिस्तान वापस गई तो मौत के मुंह में चली जाएगी, इसीलिए उसे यहीं रहने दिया जाए. उसने बताया कि पाकिस्तान में हालात बद से बदतर हैं. सचिन की भले ही कमाई 13000 की हो, लेकिन वह पाकिस्तान से 3 गुना है. बहुत सारे सवालों के जवाब देते हुए सीमा बस यही कहती है कि उसे वापस मत भेजो, यहीं रहने दो. वीजा नहीं मिल रहा था इसलिए उसने यह रास्ता अपनाया. फिलहाल सूत्रों की मानें तो कहीं ना कहीं सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की तैयारी शुरू हो चुकी है और इस बात से सीमा काफी डरी हुई हुई है.