Loading election data...

PM Modi 2 मार्च को आएंगे प्रयागराज, 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे सौगात, तैयारियां जोरो पर

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 मार्च को करीब चार घंटे प्रयागराज में रहेंगे. संगमनगरी में 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें बड़ी परियोजनाओं रेलवे की है. साथ ही वह परेड ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

By Sandeep kumar | February 25, 2024 1:37 PM

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 मार्च को संगमनगरी प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी करीब चार घंटे प्रयागराज में रहेंगे. संगमनगरी आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को देखते हुए वह 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें बड़ी परियोजनाओं रेलवे की है. साथ ही वह परेड ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके आगमन को देखे हुए जिले के आला अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए हैं. परेड ग्राउंड में टेंट तंबू लगाने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. यहां पर करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज आगमन अहम माना जा रहा है. प्रयागराज से वह कई जिलों को साधने का प्रयास करेंगे. प्रधानमंत्री संगम भी जा सकते हैं और स्नान भी कर सकते हैं. बता दें कि पीएम मोदी इस दौरान अक्षयवट, बड़े हनुमानजी मंदिर व महर्षि भारद्वाज आश्रम कारिडोर, प्रयागराज-जौनपुर-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण, प्रयागराज-रायबरेली, राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण, इनर रिंग परियोजनाओं, संगम के पास रोप-वे, रिवर फ्रंट टाइप रोड्स, पक्के स्नान घाट, पुल सड़क समेत अन्य परियाजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मेला अधिकारी (महाकुंभ-2025) विजय किरन आनंद के मुताबिक प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 में पीढ़ी परिवर्तन का फार्मूला अपना सकती है बीजेपी

यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में युवा नेताओं के हाथों में कमान सौंपने वाली भाजपा अब लोकसभा चुनाव में नए चेहरों को तरजीह देकर पीढ़ी परिवर्तन का फार्मूला अपना सकती है. इसका असर प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर पड़ सकता है. अंदरखाने नए चेहरों के उभार पर पार्टी ने काम शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रांतीय, केंद्रीय संगठन के साथ ही संघ परिवार की ओर से भी सर्वे कराया गया है. इस महीने के अंत में कानपुर में होने वाली बैठक में दावेदारों के नाम पर मुहर लग सकती है. फिलहाल फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीटों पर बेदाग छवि वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाने की तैयारी है. जबकि सीटिंग कंडीडेट भी टिकट बचाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. पार्टी के रणनीतिकारों के आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नए चेहरों पर दांव लगाने के सियासी समीकरण साधने की कवायद तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि पार्टी इस रणनीति इसके सहारे वंशवाद पर तो प्रहार करेगी ही, नए चेहरों को अवसर देकर नया नेतृत्व भी उभारेगी.

बता दें कि इलाहाबाद सीट से औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के अलावा महापौर गणेश केशरवानी, डॉ. रीता जोशी, हरिकृष्ण शुक्ल, रईस चंद्र शुक्ल, योगेश शुक्ल, पंकज जायसवाल, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय, डॉ. एलएल ओझा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, राकेश शुक्ल और संगमलाल मिश्र के नाम दावेदारी की दौड़ में शामिल हैं. इसी तरह फूलपुर सीट के मौजूदा सांसद केशरी देवी पटेल के अलावा उनके पुत्र दीपक पटेल, गोल्डी पटेल, डॉ. विक्रम सिंह पटेल, कुमार नारायण के नाम दावेदारों में प्रमुखता से शामिल हैं. इन नेताओं के होर्डिंग, पोस्टर भी लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि नई पीढ़ी को आगे बढ़ाकर भाजपा की कोशिश हर वर्ग से नेतृत्व उभारने की है. इस तरह भाजपा भविष्य के लिए नई लीडरशिप को खड़ी करने के लिए पुराने दिग्गज नेताओं की जगह नए चेहरों को तवज्जो दे सकती है. इसके लिए काशी और गोरक्ष प्रांत की बैठक कानपुर में 28-29 फरवरी को प्रस्तावित है. इसमें प्रदेश और क्षेत्रीय संगठन के साथ ही विचार परिवार के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें काशी और गोरक्ष प्रांत के दावेदारों के नाम पर मुहर लग सकती है.

Next Article

Exit mobile version