UP News: पीएम मोदी आज करेंगे कल्कि धाम का शिलान्यास, मंदिर के मॉडल का होगा लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश में होंगे. वह पहले संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. सोमवार सुबह 7.30 बजे भूमि पूजन शुरू होगा. पीएम मोदी 10.30 बजे कल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि पीएम मोदी इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी व विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.
यूपी के संभल में बन रहे कल्कि धाम में भगवान विष्णु के 10वें अवतार का मंदिर बनने जा रहा है. कल्कि धाम इस मायने में अलग है कि यह पहला ऐसा मंदिर है जो भगवन के अवतार लेने से पहले बनाया जा रहा है. इसमें मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे. इसमें भगवान विष्णु के सभी अवतार अलग-अलग विराजमान होंगे.
ये हैं खास बातें
मंदिर का शिखर 108 फीट ऊंचा होगा
मंदिर का निर्माण लगभग 5 एकड़ में किया जा रहा है
इस मंदिर के निर्माण में लगभग 5 साल का समय लग सकता है.
गुलाबी पत्थर से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, यही पत्थर अयोध्या और सोमनाथ मंदिर में लगा है