11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : पहाड़ खोदने को इतना विस्फोटक लाए कि पूरा गांव तबाह हो जाये, पुलिस ने दबोचा

आगरा जिला के मिर्च पुरा गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक होने की जानकारी किसी ने पुलिस को दी थी . सूचना पर थाना खेरागढ़ पुलिस ने दबिश दी तो वह भी विस्फोटक की मात्रा देखकर दंग रह गयी.

आगरा. पुलिस ने पत्थर के खनन में प्रयोग होने वाले विस्फोटक के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों से 421 डेटोनेटर और 242 किलो बारूद जब्त किया है. पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि इतना बारूद कहां से आया. बरामद विस्फोटक की मात्रा इतनी है कि पूरे एक गांव को बारूद से उड़ाया जा सकता है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह बारूद का इस्तेमाल अवैध खनन में करते थे. राजस्थान से बारूद खरीद कर लाते हैं . मामला थाना खेरागढ़ क्षेत्र के मिर्चपुरा का है.

मुखबिर की सूचना पर मारा था सूचना

एसीपी खेरागढ़ पीयूष कांत ने बताया कि मुखबिर से मिर्च पुरा गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद मंगलवार को थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार एसआई राजीव कुमार विमल कुमार हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ संदिग्ध आरोपी बंटू के घर में छापा मारा बंटू के घर से पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है और पुलिस ने वहां से बंटू किशन सिंह और प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है.

7 किलो स्लरी एक्सप्लोसिव मिले 

प्रभारी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के पास करीब 7 किलो वजन के ढाई पैकेट स्लरी एक्सप्लोसिव class0 टू जेड जेड 140 ग्राम अमोनियम फास्फेट सल्फेट 95 किलो विस्फोटक ब्लैक दाना 10 बंडल सेफ्टी फ्यूज दो बंडल लाल रंग का डेट ऑनिंग कार्ड और 421 नग डेटोनेटर बरामद हुआ है.

पत्थरों को बेचकर परिवार चलाते हैं आरोपी

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला के यह लोग अरावली की पहाड़ियों में विस्फोट कर पत्थर खनन का काम करते थे टूटे पत्थरों को बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे इसके अलावा इन लोगों के संबंध कहां तक है यह भी पता किया जा रहा है हालांकि पुलिस ने अभी तीनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें