16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, छात्रों से पैसे के लिए की थी मारपीट

आगरा के लाल सिंह महाविद्यालय में बुधवार को भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान छात्रों से मारपीट और नकल के नाम पर पैसे लेने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है.

आगरा. आगरा के लाल सिंह महाविद्यालय में बुधवार को भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान छात्रों से मारपीट और नकल के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़ित छात्रों ने थाना खंदौली में विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ की लिखित में शिकायत की थी. खंदौली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कॉलेज के प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है. उनके सहयोगी स्टाफ की भी पुलिस तलाश कर रही है.

नकल के लिए 10 हजार रुपए की मांग की

बुधवार को अबिदगढ़ क्षेत्र के लाल सिंह महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी. इस दौरान कई छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए पहुंचे तो स्कूल स्टाफ ने उन्हें रोक लिया. उनसे नकल के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई. छात्रों ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो उनके ऊपर कुत्ता छोड़ा गया. उनके साथ मारपीट व अभद्रता की गई.

प्राचार्य और स्टाफ के खिलाफ छात्रों ने दी थी तहरीर

घटना के बाद पीड़ित छात्रों ने महाविद्यालय प्राचार्य हरीश कुमार और स्टाफ के खिलाफ थाना खंदौली में तहरीर दी थी. थाना पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को कॉलेज पहुंची.महाविद्यालय के प्राचार्य हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस मामले में विश्वविद्यालय को महाविद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

लाल सिंह डिग्री कॉलेज पर नहीं होगी परीक्षा

महाविद्यालय में नकल और मारपीट के मामले में विश्वविद्यालय ने भी लाल सिंह डिग्री कॉलेज के परीक्षा केंद्र को निरस्त कर तीन अन्य परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की परीक्षा कराने का फैसला लिया था.थानाध्यक्ष खंदौली नीरज शर्मा ने बताया कि छात्रों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महाविद्यालय के प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें