आगरा. ताजगंज क्षेत्र के देवरी रोड पर लाखन गार्डन के पास गौरव अग्रवाल का निवास है. गौरव अग्रवाल बिल्डिंग मटेरियल का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले पत्नी से उनका विवाद हो गया था. इसके बाद पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया. घर से निकलने के बाद वह अपनी दुकान पर चले गए. बुधवार को जब अपनी दुकान पर सो रहे थे तो उनकी पत्नी वहां पर पहुंची और उसने 112 पर कॉल कर दो पुलिसकर्मियों को बुला लिया.
पत्नी की सूचना पर 2 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने गौरव अग्रवाल को सोते जबरन उठा लिया. अपने साथ ले जाने लगे. गौरव अग्रवाल ने कारण पूछा तो गाली-गलौज करने लगे. एक पुलिसकर्मी उन्हें बुरी तरह से पीटने लगा. पीटने का यह मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं उनकी पत्नी मौके पर खड़ी खड़ी सबकुछ देखती रहीं. व्यापारी का आरोप है कि मारपीट के बाद पुलिसकर्मी उसे बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गए .
@Uppolice @dgpup @igrangeagra @adgzoneagra @agrapolice @myogioffice @myogiadityanath
इतनी दरिंदगी क्यों? क्यों मारा युवक को ? पहले की आगरा में एक युवक का पुलिस द्वारा fake encounter किया जा चुका है। अभी भी आप के रवैए में कोई बदलाव नहीं। निराशाजनक स्तिथि। https://t.co/O1lDMJ1jvr— हर्ष (@azad_hersh) March 23, 2023
व्यापारी के साथ रास्ते में भी बदसलूकी की गयी. बीच रास्ते में जेल भेजने की धमकी देकर उससे ₹10000 की वसूली. पैसे लेने के बाद बीच में ही छोड़ कर चले गए.व्यापारी गौरव अग्रवाल का कहना है कि पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत वह आगरा के कमिश्नर से करेंगे. वहीं व्यापारी के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.