प्रयागराज: राहुल गांधी और अखिलेश यादव रविवार को (Lok Sabha Election 2024) प्रयागराज में थे. यहां वो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमन सिंह के समर्थन में पड़िला महादेव फाफामऊ जनसभा करने पहुंचे थे. कार्यकर्ता अखिलेश यादव और राहुल गांधी को देखकर बेकाबू हो गए. इससे पहले की पुलिस व्यवस्था संभाल पाती, कार्यकर्ता धक्का-मुक्की करते हुए मंच के सामने बने सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए ‘डी’ में पहुंच गए. इस भगदड़ में कई कार्यकर्ताओं के घायल कोने की सूचना भी है. उधर कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण जनसभा भी बाधित हो गई. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने 15-20 मिनट तक कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वो शांत नहीं हुए बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर दोनों नेता जनसभा स्थल से चले गए.
अखिलेश यादव नाराज, बिना संबोधित किए वापस गए
बताया जा रहा है कि स्थानीय नेताओं ने अखिलेश यादव को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई माना नहीं. इसके बाद अखिलेश यादव बिना रैली को संबोधित करे मंच के पीछे से होते हुए हेलीपैड की तरफ चले गए. इसके बाद राहुल गांधी भी वहां से वापस चले गए. उधर स्थानीय सपा नेताओं का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की व्यवस्था कम की थी, इसके चलते हालात बिगड़े. सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम और उत्साह देखते हुए ये साजिश की गई. गौरतलब है कि फूलपुर से समाजवादी पार्टी से अमरनाथ यादव प्रत्याशी हैं.
प्रयागराज में बोले अखिलेश, ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव
उधर प्रयागराज में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी उज्ज्वल रमन सिंह के प्रचार में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि अभी फूलपुर से लौटे हैं. जैसा जोश यहां हैं, वैसा ही फूलपुर में भी था. जब पहले भी आया था तब भी अपनी बात नहीं रख पाए थे, लेकिन तब भी आपने समाजवादी पार्टी को वोट दिया था. अखिलेश यादव ने कहा कि ये कोई सामान्य चुनाव नहीं है. ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. जिस तरह समुद्र मंथन हुआ था, वैसे ही इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है. एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. दूसरी तरफ वो लोग हैं जो संविधान खत्म करना चाहते हैं.
किसानों आय नहीं हुई दोगुनी
यहां जो किसान खड़ा है वो जानता है कि उसकी आय दोगुनी नहीं हुई है. दिल्ली की 10 साल की सरकार में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली. किसानों की आवाज को दबाने के लिए न जाने क्या-क्या किया? आने वाले समय में किसानों के कर्ज की व्यवस्था की जाएगी. वहीं किसानों की फसल का सही मूल्य देने के लिए एमएसपी कानून बनाने जो रहे हैं. ये बीजेपी वाले हमारी आपकी जान और संविधान के पीछे पड़े हैं. संविधान बचेगा तो हमें नौकरी मिलेगी. संविधान बचेगा तो पीडीए परिवार का सम्मान बढ़ेगा.
बीजेपी ने पेपर लीक के साथ एक तिहाई जीवन खराब किया
बीजेपी वालों ने सब पेपर लीक करा दिया. नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया. बीजेपी वालों ने न सिर्फ नौकरी में धोखा दिया है. वहीं एक तिहाई जीवन खराब कर दिया है. अग्निवीर व्यवस्था हमेशा के लिए खत्म की जाएगी. पक्की नौकरी दिलाने का काम इंडिया गठबंधन करेगा. इन्होंने हर एक वर्ग को ठगा है. उज्ज्वल रमन की मदद करना. अपना बूथ जिताने का आह्वान किया. यही निवेदन करने आए हैं. चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित है. सातवें चरण तक जनता गुस्सा सातवें आसमान पर होगा.