23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद एंड कंपनी की 12.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

माफिया अतीक अहमद ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गौसपुर कटहुला गांव में 25 बीघे जमीन कब्जा की थी, जिसकी कीमत 12.42 करोड़ रुपए है. कुर्की की कार्रवाई शुरू करने से पहले प्रशासन की तरफ से उक्त जमीन पर बोर्ड लगाया गया.

माफिया अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति सोमवार को कुर्क कर दी गई. यह संपत्ति एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गौसपुर कटहुला गांव में राजमिस्त्री हूबलाल के नाम पर थी. माफिया द्वारा कब्जा किए गए 25 बीघे जमीन की कीमत 12.42 करोड़ रुपए है. कुर्की की कार्रवाई शुरू करने से पहले प्रशासन की तरफ से उक्त जमीन पर बोर्ड लगाया गया. उसके बाद मुनादी कराकर लोगों की जमीन की कुर्की के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर किसी तरह की हंगामा न हो. इसको देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. एहतियातन कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई थी. गौरतलब है कि राजमिस्त्री खुद जमीन के कागजात लेकर कमिश्नर दफ्तर पहुंच गया था. दरअसल राज मिस्त्री हूबलाल के नाम पर गौसपुर कटहुला में 25 बीघा जमीन थी. अतीक अहमद ने 2015 में डरा धमकाकर जबरन जमीन खरीद ली थी. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हूबलाल ने हिम्मत दिखाई. वह शनिवार को खुद पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंच गया. उसने अपनी आप बीती बयान की. प्रभारी निरीक्षक कैंट की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि माफिया ने अपराध से अर्जित धन से इस संपत्ति को हूबलाल के नाम खरीदा था. जिसके बाद इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट तहत कुर्क करने का आदेश दिया गया था. डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति ले ली गई थी. रविवार को कुर्की की कार्रवाई नहीं हो सकी थी. इसलिए सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की गई.

अब होगी 1800 करोड़ की संपत्ति कुर्क

IS-227 गैंग के लीडर अतीक अहमद के विरुद्ध धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है. इस अभियोग की विवेचना के दौरान पुलिस प्रशासन ने अतीक अहमद को अबतक 1800 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग लीडर अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से कमाई गई इन अवैध संपत्तियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर कार्रवाई की है. लूकरगंज में अवैध कब्जे की जमीन छुड़वाकर उस पर योगी सरकार गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाकर चाबी दे चुकी है.

Also Read: UP News: पीलीभीत में 5 हजार में बेच दी पत्नी की इज्जत, घर में ही 2 लोगों ने की दरिंदगी, दरवाजे पर खड़ा रहा पति
14 गरीब परिवारों के जमीनों पर कर लिया था कब्जा

पुलिस की जांच में पता चला है कि गैंग लीडर अतीक अहमद ने अपना धन लगाकर 14 अगस्त 2015 को 14 गरीबों की कटहुला गौसपुर में स्थित अलग-अलग अराजियों जिसका कुल क्षेत्रफल 23447 वर्ग मीटर है को एक गरीब व्यक्ति के नाम पर जबरन खरीद लिया गया था. गरीबों को गन प्वाइंट पर रखकर यह खरीद डरा-धमकाकर की गई थी. इन जमीनों का पुलिस ने राजस्व विभाग द्वारा चिन्हीकरण कर लिया है. सर्किल रेट के हिसाब से इन जमीनों की कुल कीमत 12,42,69,100 रुपये है. वहीं पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस आयुक्त को जब्तीकरण की कार्यवाही करने की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. गैंग लीडर अतीक अहमद की अन्य बेनामी और नामी संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है. संज्ञान में आते ही अवैध रूप से अर्जित अन्य संपत्तियों पर भी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें