Maha Kumbh Video: माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने बनाया रिकॉर्ड

Maha Kumbh Video: महाकुंभ के 5वें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. सरकार ने इस दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई.

By ArbindKumar Mishra | February 12, 2025 11:07 PM

Maha Kumbh Video: मेला प्रशासन के अनुसार बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में स्नान किया. महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड बनाया है. 13 जनवरी से अभी तक 48.25 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ”महाकुंभ में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो. मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है.”

Holy-dip-at-sangam

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने पत्नी संग लगाई डुबकी

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने आम श्रद्धालुओं की तरह अपनी पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ संगम में स्नान किया. बिना वीआईपी प्रोटोकॉल के वह पत्नी के साथ नाव पर संगम गए और स्नान के साथ ही सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।. इसी तरह, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी संगम में डुबकी लगाई और सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को अद्भुत बताया.

Anil-kumble

कल्पवासियों का पूरा हुआ संकल्प

महाकुंभ मेले में कल्पवास कर रहे करीब 10 लाख कल्पवासियों का संकल्प माघी पूर्णिमा स्नान के साथ आज पूरा हो गया और वे अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान करना शुरू कर रहे हैं.

माघी पूर्णिमा के लिए महाकुंभ को बनाया गया था नो व्हीकल जोन

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन चतुर्भुज भी लांच किया है जिसके तहत 2,750 हाईटेक कैमरों, ड्रोन और एंटी ड्रोन से मेले की निगरानी कर रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद से संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया गया है ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें. पूरे प्रयागराज शहर को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है. केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी.

26 फरवरी को संपन्न होगा महाकुंभ

महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न होगा. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version