Mahakumbh 2025: जब गाड़ी छोड़ अचानक पैदल चल दिए सीएम योगी, पीछे-पीछे भागने लगे मंत्री-अधिकारी

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का जायजा लिया और प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन उन्होंने 100 बसों को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर योगी अचानक सड़क पर पैदल चलने लगे, जिसे देखकर उनके साथ मौजूद मंत्री और अधिकारी भी भागने लगे.

By ArbindKumar Mishra | January 11, 2025 6:48 PM
an image

Mahakumbh 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों और अटल सेवा नाम से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन बसों से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी.

Mahakumbh 2025: तैयारी देख खुश हुए सीएम योगी, गाड़ी रोक अचानक पैदल चलने लगे

प्रयागराज दौरा पूरा कर जब सीएम योगी आदित्यनाथ वापस एयरपोर्ट लौट रहे थे तब अचानक वह गाड़ी से उतरकर रोड पर चलने लगे. उनको देखकर सभी मंत्री और अधिकारी भी गाड़ियों से उतरकर साथ चलने लगे. एयरपोर्ट जाने वाली सड़क से खुश दिखे सीएम योगी. उन्होंने पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया और पौधों को भी निहारा. इस दौरान उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: नमामि गंगे मिशन के जरिए कुंभ में स्वच्छता पर रहेगा विशेष फोकस

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: बस में बैठें और पहुंच जाएं महाकुंभ मेला, ज्यादा किराया मांगे तो सीएम योगी को बताएं

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में यदि कुछ खो जाए, तो ऐसे मिलेगी मदद

Exit mobile version