Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ शुरू होने से पहले बनाया रिकॉर्ड, अबतक 183 देशों के 33 लाख लोगों ने खंगाली वेबसाइट
Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर भव्य तैयारी की गई है. करोड़ों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. कुंभ शुरू होने से पहले ही रिकॉर्ड बना लिया है.
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 में केवल भारत से ही नहीं, बल्कि अन्य देशों से भी श्रद्धालू स्नान करने प्रयागराज पहुंचते हैं. यूपी की योगी सरकार ने इस बार लोगों की सुविधा के लिए महाकुम्भ की वेबसाइट (kumbh.gov.in) लॉन्च की है. आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि लोगों में कुंभ को लेकर कितनी जिज्ञासा है. वेबसाइट लॉन्च होने के बाद 4 जनवरी तक 183 देशों के करीब 33 लाख लोगों ने सर्च किया है और महाकुंभ के बारे में जानने की कोशिश की है. इन देशों में यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका समेत सभी महाद्वीप के लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 183 देशों में 6,206 शहरों से इस वेबसाइट पर लोग आए हैं और उन्होंने यहां काफी समय भी बिताया है.
महाकुंभ की वेबसाइट पर आने वालों में भारत सबसे आगे
एक आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ की वेबसाइट पर आने वाले टॉप पांच देशों में पहले नंबर पर भारत है, जबकि इसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी से लाखों लोग प्रतिदिन इस वेबसाइट पर आकर महाकुंभ के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025 : पानी, जमीन और आकाश से होगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ के लिए की गई खास तैयारी
6 अक्टूबर 2024 को योगी आदित्यनाथ ने किया था महाकुंभ की वेबसाइट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर, 2024 को महाकुंभ की वेबसाइट का शुभारंभ किया था. लॉन्च होने के बाद से बड़ी संख्या में लोग इस वेबसाइट पर आ रहे हैं.
कुंभ की वेबसाइट में क्या है खास
महाकुंभ की वेबसाइट पर श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें कुंभ से जुड़ी परंपराओं, कुंभकी महत्ता, आध्यात्मिक गुरुओं के साथ-साथ कुंभ पर किए गए अध्ययन की विस्तृत जानकारियां दी गई हैं. इसके साथ, महाकुम्भ के दौरान प्रमुख आकर्षण, प्रमुख स्नान पर्व, क्या करें-क्या नहीं करें और कलाकृतियों को विस्तार से बताया गया है.