15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj Lok Sabha Election Result 2024: संगम नगरी में सपा-बीजेपी में कड़ी टक्कर, उज्ज्वल रमन सिंह 10 हजार वोट से आगे

Prayagraj Lok Sabha Election Result 2024 संगम नगरी इलाहाबाद को अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है. हालांकि लोकसभा क्षेत्र अभी भी इलाहाबाद ही है. पूर्व लाल बहादुर शास्त्री, महानायक अमिताभ बच्चन इस सीट का संसद में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

प्रयागराज: संगम नगरी इलाहाबाद लोकसभा सीट (Prayagraj Lok Sabha Election Result 2024) से समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमन सिंह अपने निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी के नीरज त्रिपाठी से 10760 वोट से आगे चल रहे हैं. उज्ज्वल रमन सिंह को 131783 वोट मिले हैं. जबकि नीरज त्रिपाठी को 121023 वोट मिले हैं. बसपा के रमेश कुमार पटेल 11816 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं. इलाहाबाद यूपी की चर्चित सीटों में से है. यहां गंगा यमुना सरस्वती का संगम है. संगम तट पर लगने वाले कुंभ मेला के लिए भी देश भर में इलाहाबाद जाना जाता है. शुरुआती दौर में कांग्रेस यहां हावी रही. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आवास आनंद भवन यहीं है. वर्तमान में यहां संग्रहालय है. कभी यहां मोती लाल नेहरू और महात्मा गांधी भी रुकते थे. इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सांसद रहे. अमिताभ बच्चन ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.

कांग्रेस के उज्ज्वल रमन और बीजेपी से नीरज त्रिपाठी मैदान में
इलाहाबाद लोकसभा सीट (Prayagraj Lok Sabha Election Result 2024) 2024 में कांग्रेस के खाते में गई हैं. यहां से समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उज्ज्वल रमण सिंह चुनाव मैदान में हैं. वो वरिष्ठ समाजवादी नेता रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. रेवती रमन सिंह इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं. बीजेपी ने यहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है. बीएसपी से रमेश कुमार पटेल चुनाव मैदान में हैं. 2019 में बीजेपी से रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल कीथी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राजेंद सिंह पटेल को हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी योगेश शुक्ला यहां तीसरे स्थान पर थे और उन्हें मात्र 31953 वोट मिले थे. उनकी जमानत जब्त हो गई थी.

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने किया प्रतिनिधित्व
इलाहाबाद (Prayagraj Lok Sabha Election Result 2024) से 1957 में कांग्रेस के लाल बहादुर ने जीत हासिल की थी. 1962 में लाल बहादुर शास्त्री, 1967 में कांग्रेस के एच. कृष्णा, 1971 में हेमवती नंदन बहुगुणा, 1977 में भारतीय लोकदल से जनेश्वर मिश्र, 1980 में विश्वनाथ प्रताप सिंह, 1984 में कांग्रेस से अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से जीत हासिल की. इस चुनाव में हेमवती नंदन बहुगुणा लोकदल से चुनाव लड़े और दूसरे स्थान पर रहे थे. 1989 में जनता दल के टिकट पर जनेश्वर मिश्र दूसरी बार सांसद बने. उन्होंने कांग्रेस की कमला बहुगुणा को हराया था. 1991 में फिर से जनता दल ने यहां से जीत हासिल की और सरोज दुबे इलाहाबाद से संसद पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के श्यामा चरण गुप्ता को हराया. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अनिल शास्त्री रहे थे.

मुरली मनोहर जोशी की हैट्रिक
1996 में बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी ने इलाहाबाद (Prayagraj Lok Sabha Election Result 2024) से जीत हासिल की. उन्होंने जनता दल के सरोज दुबे को हराया. जबकि कांग्रेस यहां चौथे स्थान पर पहुंच गई. 1998 में मुरली मनोहर जोशी ने दोबारा यहां से जीत हासिल की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के श्यामा चरण गुप्ता को हराया. 1999 में लगातार तीसरी बार मुरली मनोहर जोशी इलाहाबाद से सांसद चुने गए. समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमन सिंह दूसरे और कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी तीसरे स्थान पर रहीं. 2004 में पहली बार समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद में जीत हासिल की. यहां उज्ज्वल रमन सिंह ने बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी को हराया था.

समाजवादी पार्टी का इलाहाबाद से खाता खुला
2009 में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमन सिंह यहां से जीते, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अशोक कुमार बाजपेई को हराया. बीजेपी इस चुनाव में तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी. 2014 में बीजेपी के श्यामा चरण गुप्ता ने जीत हासिल की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के रेवती रमन सिंह को हराया था. 2019 में बीजेपी से रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से संसद पहुंची थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राजेंद्र सिंह पटेल को हराया था. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें