Maha Kumbh Traffic Jam Video: ’21 KM जाने में लगे 26 घंटे’, महाकुंभ जाने वाली सड़कों पर लगा महाजाम
Maha Kumbh Traffic Jam Video: प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. महाकुंभ नगरी जाने वाली सड़कों पर जाम लगी हुई है. महाकुंभ का असर है कि वाराणसी और अयोध्या में भी लोगों की भीड़ बढ़ चुकी है.
Maha Kumbh Traffic Jam Video: महाकुंभ मेला और वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है. सोशल मीडिया में महाकुंभ जाम को लेकर कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. जाम में फंसे लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. एक फेसबुक यूजर सौरभ सिद्धार्थ ने प्रभात खबर की खबर पर कमेंट कर बताया, वो तीन दिन पहले चले थे, सिर्फ 21 किलोमीटर जाने में उन्हें 26 घंटे लग गए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, “300+किलोमीटर लंबे जाम लगे हुए हैं, गंगा मैया जी का सहारा.” एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, “हम प्रयागराज में 7 घंटे से ट्रैफिक में फंसे हुए हैं और हमारे साथ बच्चे भी हैं जो भूखे हैं, मैं कह सकता हूं कि उचित ट्रैफिक प्रबंधन नहीं दिख रहा है, ऐसी दयनीय व्यवस्था देखकर दुख होता है.”
300 किलोमीटर जाम का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज जाने वाले मार्ग में 300 किलोमीटर की जाम लग गई है. वीडियो में मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी प्रयागराज से 300 KM पहले खड़े होकर लोगों से अपील करते दिख रहे हैं, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “महाकुंभ जाने वाले लोग रास्ते से वापस लौट जाएं. आगे जाम लगा हुआ है.” हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
श्रद्धालुओं के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने नयी व्यवस्थाएं की
महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने और भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नयी व्यवस्थाएं की हैं. उसके बावजूद कई क्षेत्रों में व्यापक जाम लग गए हैं. जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन के लोग मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं. प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh Traffic Jam Video : वापस लौट जाएं, प्रयागराज से 300 KM पहले खड़े होकर श्रद्धालुओं से पुलिस ने की अपील
रेल मंत्री ने प्रयागराज जंक्शन बंद होने की खबर को बताया भ्रामक
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के बाद खबर आई थी कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है. लेकिन अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि खबर भ्रामक, जंक्शन को बंद नहीं किया गया है.
2019 महाकुंभ का रिकॉर्ड टूटा
प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले (2019) कुंभ में इतनी भीड़ नहीं आई थी खासकर सामान्य दिनों में, लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी है. सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 9 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. 10 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 63 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया. सरकार के मुताबिक, महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं.
वाराणसी में भीड़ के बाद चार पहिया वाहनों पर बैन
वाराणसी में बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा. पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया, “भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है.”