Loading election data...

Prayagraj News: माफिया अतीक के बेटे अली पर एफआईआर, 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप

नैनी सेंट्रल जेल (Prayagraj News) में बंद अली पर एक बालू व्यापारी से रंगदारी मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. अली रंगदारी के कई पुराने मामलों में जेल में बंद है.

By Amit Yadav | March 28, 2024 2:14 PM
an image

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे अली पर जेल (Prayagraj News) से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. एक बालू व्यापारी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में बंद अली पर गुर्गों के माध्यम से रंगदारी वसूलने का आरोप लगा है. पुलिस ने अली सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.

बालू व्यापारी को दी गई थी धमकी
बालू व्यापारी अबू सईद ने पुलिस (Prayagraj News) को बताया कि पुरामुफ्ती निवासी मुज्जसिर और असद ने रास्ते में रोककर 10 लाख रुपये देने के लिए धमकी दी. उन्होंने कहा कि जेल से अली ने ये रकम मांगी है. जब उसे रुपये नहीं दिए तो मुजस्सिर, असद सहित कई अज्ञात लोगों ने उस पर हमला किया और सिर पर कट्टे से हमला करके 48 हज़ार रुपये छीन लिए. इस मामले में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे अली सहित 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज करके तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि अली रंगदारी के एक मुकदमे में नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. उस पर धमकी देकर वसूली की पांच एफआईआर दर्ज हैं.

शाइस्ता परवीन का गुर्गा बल्ली पंडित गिरफ्तार
उधर प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन के गुर्गे बल्ली पंडित को गिरफ्तार किया है. बल्ली चकिया में किसी बड़ी घटना से पहले गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने एक बालू ठेकेदार से दो लाख रंगदारी मांगी थी. उसने 20 हजार रुपये भी छीन लिए थे. बल्ली के पास 10 बम भी बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार बल्ली धूमनगंज का रहने वाला है. वो अतीक के इशारे पर जमीन कब्जा करने का काम करता था. बल्ली उमेश पाल हत्याकांड के बाद चर्चा में आया था. उसकी फोटे शाइस्ता परवीन के साथ वायरल हुई थी.

Also Read: वरुण गांधी ने पीलीभीत वासियों को लिखा मार्मिक पत्र

Exit mobile version