12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway Cancelled Trains: यूपी में 15 अप्रैल से 29 मई तक कई ट्रेन रहेंगी निरस्त, सफर से पहले यहां देखें लिस्ट

प्रयागराज जंक्शन पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लेने के मद्देनजर कई रेलगाड़ियों के संचालन पर असर पड़ेगा. रेलवे के मुताबिक 29 मई तक कई ट्रेन के संचालन को निरस्त कर दिया गया है. वहीं कई बदले हुए मार्ग से चलेंगी. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पहले से ही इसकी जानकारी दी जा रही है.

Prayagraj: रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर काम शुरू होने के मद्देनजर ब्लॉक लेने का निर्णय किया है. यहां 15 अप्रैल से 29 मई तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसकी वजह से चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन 29 मई तक निरस्त कर दी गई है. वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त रखने का निर्णय किया गया है, जबकि कई ट्रेन बदले हुए रूट से चलेंगी.

प्रयागराज एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 29 मई तक रद्द

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक ट्रेन नंबर 13309-13310 प्रयागराज एक्सप्रेस को 15 अप्रैल से 29 मई तक रद्द कर दिया गया है. आंशिक रूप से प्रभावित होने वाली ट्रेनों में 03333-03334 सूबेदारगंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू और 04193-04194 सूबेदारगंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू छिवकी से सूबेदारगंज के बीच निरस्त रहेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण 04151-04152 कानपुर सेंट्रल लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मानिकपुर-सतना की जगह कानपुर सेंट्रल-बांदा-ओहन-सतना के रास्ते चलेगी.

इस ट्रेन को लेकर परिवर्तन

इसी तरह ट्रेन नंबर 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जगह वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय की रास्ते चलेगी. यह ट्रेन छिवकी में अब भोर में 4:08 बजे रुकेगी.

Also Read: रायबरेली: जुदा होते ही समसपुर पक्षी विहार से लापता हुआ आरिफ का सारस, नहीं पहुंचा घर, तलाश में जुटा वन महकमा
इन रेलगाड़ियों पर भी पड़ेगा असर

  • 05196/05195 प्रयागराज रामबाग-बनारस प्रयागराज-रामबाग अनारक्षित अनारक्षित विशेष गाड़ी 28 मार्च तक निरस्त रहेगी.

  • 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 28 मार्च तक निरस्त रहेगी.

  • 05173/05174 बनारस-प्रयागराज-रामबाग बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 से 28 मार्च तक निरस्त रहेगी.

  • 05137 मऊ-प्रयागराज-रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 से 28 मार्च तक निरस्त रहेगी.

  • 05138 प्रयागराज-रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 एवं 28 मार्च को निरस्त रहेगी.

इन रेलगाड़ियों का हुआ मार्ग परिवर्तन

  • दादर से 26 मार्च 2023 को चलने वाली 01027 दादर बलिया विशेष गाड़ी ने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-बनारस-वाराणसी स्थान पर परिवर्तन मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी.

  • अहमदाबाद से 26 मार्च 2023 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-बनारस-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी.

  • बलिया से 27 मार्च 2023 को चलने वाली 01028 बलिया-दादर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें