Loading election data...

उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स लगातार बदल रहे लोकेशन, UP पुलिस ने मांगी 7 राज्यों से मदद, भेजी हुकुम तहरीर

Umesh Pal Hatyakand: प्रयागराज बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड को पूरे एक महीने हो गए हैं. अभी भी शूटर फरार चल रहे हैं. यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें शूटरों की तलाश में जुटी हुई हैं. ऐसे में पुलिस ने सभी को पकड़ने के लिए अब सात राज्यों से मदद मांगी है.

By Shweta Pandey | March 24, 2023 10:54 AM

Umesh Pal Hatyakand: प्रयागराज बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड को पूरे एक महीने हो गए हैं. अभी भी शूटर फरार चल रहे हैं. यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें शूटरों की तलाश में जुटी हुई हैं. सूत्रों ने बताया शूटर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सभी को पकड़ने के लिए अब सात राज्यों से मदद मांगी है.

उमेश पाल केस

दरअसल उमेश पाल हत्याकांड केस में शामिल पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. वहीं शूटर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. ऐसे में यूपी पुलिस ने बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली और पंजाब पुलिस से शूटरों को पकड़ने के लिए मदद मांगी है. पुलिस ने इनकी पूरी डिटेल राज्यों को भेज दी है. जांच के दौरान पता चला है कि शूटर इन्हीं राज्यों में छिपे हुए हैं. और बातचीत के लिए व्हाट्सएप कॉल का सहारा ले रहे हैं.

अतीक अहमद के ड्राइवर ने किया खुलासा

बता दें उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के ड्राइवर कैश अहमद से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस दौरान अहमद ने बड़ा खुलासा हुआ है. अहमद ने बताया कि उमेश पाल केस में शामिल सभी शूटर अतीक के साथ उसकी पत्नी शाइस्ता के भी वफादार थे. शूटर मोहम्मद गुलाम, अतीक के दोनों बेटों अली और उमर का बेहद करीबी था. अतीक की पत्नी शाइस्ता के कहने पर ही असद और गुलाम एक साथ घटना के बाद से फरार हो गए. उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में फरार पांच आरोपी हैं. असद समेत 5 शूटरो पर पांच लाख का इनाम घोषित है.

Also Read: Umesh Pal Murder: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच आरोपियों पर इनाम की रकम दोगुनी, सभी फरार, तलाश जारी
कब हुई थी उमेश पाल की हत्या

बता दें कि उमेश पाल की हत्या प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े हुई थी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. जब उमेश पाल अपने घर जा रहे थे. तभी उनकी गली के बाहर उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version