24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: 5 लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान हुआ कुर्क, भारी फोर्स रही तैनात

माफिया अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम के चकिया इलाके में चकनिरातुल स्थित मकान की कुर्की कर दी गई. आईपीसी के धारा-83 के तहत यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के घर में बेड, उसकी अलमारी, ऐसी का कैबिनेट, चाकू और कुछ बर्तन समेत जो भी सामान मिला है, उसे कुर्क करने के बाद अपने साथ ले गई है.

प्रयागराज के धूमनगंज में हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों में शामिल माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के करीबी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के घर की मंगलवार को कुर्की कर दी गई. आईपीसी के धारा-83 के तहत यह कार्रवाई की गई है. चकिया इलाके के चकनिरातुल स्थित मकान पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के घर में बेड, उसकी अलमारी, ऐसी का कैबिनेट, चाकू और कुछ बर्तन समेत जो भी सामान मिला है, उसे कुर्क करने के बाद अपने साथ ले गई है. गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. 2 दिसंबर को मकान सील होने के चलते मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया गया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी अजय कुमार सील तोड़कर घर में घुसने का आदेश दिया था. पीडीए के आदेश के बाद धूमनगंज थाना पुलिस ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई. जिस मकान की कुर्की हुई है वह मकान खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकनिरातुल स्थित गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीवी के नाम पर है. तीन मंजिला यह मकान 585 वर्ग मीटर में बना हुआ है.

Undefined
उमेश पाल हत्याकांड: 5 लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान हुआ कुर्क, भारी फोर्स रही तैनात 2
Also Read: फ्रेंच कपल ने आगरा में की हिन्दू रीति-रिवाज से शादी, इंग्लिश में समझे सात वचन, बोले- पॉजिटिव एनर्जी महसूस हुई गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी वाले मकान की भी हुई थी कुर्की

गौरतलब है कि धूमनगंज का सुलेम सराई इलाका 24 फरवरी 2023 को अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट और बम की गूंज से दहल उठा था. अत्याधुनिक हथियारों से लैस हमलावरों ने भाजपा नेता और वकील उमेश पाल की उसके घर के बाहर गोली और बम मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद माफिया अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद, बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, शूटर गुलाम, अरबाज, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, साबिर के रूप में हमलावरों की पहचान हुई थी. फुटेज में दिखा था कि गुड्डू मुस्लिम झोले में बम लेकर आराम से इधर-उधर फेंक रहा था. उसने सुरक्षा में तैनात पुलिस और उमेश पाल को निशाना बनाकर भी बम फेंका था, जिसमें से एक बम सिपाही के कंधे पर लगा था. उसका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. फिलहाल असद, गुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान और अरबाज का एनकाउंटर हो चुका है. घटना के बाद से गुड्डू मुस्लिम फरार है, तब से आज तक कोई सुराग नही मिला है. पुलिस ने फरार गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम भी रखा है. इसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 15 जून 2023 को चकनिरातुल स्थित 50 लाख से अधिक के चार मंजिला इस इमारत को सील कर दिया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कहा गया था कि यह इमारत अवैध रूप से बिना नक्शे के बनाई गई थी. इसलिए इस निर्माण को सील किया गया है. बता दें कि पुलिस ने इससे पहले गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी वाले मकान को गैंगस्टर की धारा 14 -1 में कुर्क किया था. गुड्डू मुस्लिम की तलाश में एसटीएफ और पुलिस ने उड़ीसा छतीसगढ़ मुम्बई, दिल्ली और पुणे तक की खाक छानी, लेकिन अतीक का ये शातिर बमबाज़ अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Also Read: UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल से सपा फिर हुई असहज-पार्टी नेताओं में नाराजगी, भाजपा हुई हमलावर गुड्डू मुस्लिम और शाईस्ता का कुछ इनपुट मिला है- एसीपी वरुण कुमार

वहीं पुलिस की जांच जब सामने आई तो चता चला कि इस घटना की पटकथा लिखने वाली माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन है. उसी ने शूटर्स को हथियार, कैश दिए थे. शूटर्स के साथ 16 फरवरी को मीटिंग की थी. उसका वीडियो भी शूटर्स के साथ सामने आया था. पता चला कि इस शूटआउट का लेआउट शाइस्ता ने ही तैयार किया था, जिसे अतीक अहमद के सबसे खास गुर्गे गुड्‌डू मुस्लिम ने एक्जीक्यूट किया था. अतीक अहमद खूंखार था तो शाइस्ता परवीन बेहद शातिर है. फिलहाल, गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन पुलिस के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं. प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर भी 50000 का इनाम घोषित कर रखा है. बता दें कि अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी ज़ैनब, अतीक का शूटर अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम लगातार ठिकाना बदल बदल कर फरारी काट रहे हैं, जिससे पुलिस को इनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है. वहीं एसीपी वरुण कुमार का कहना है कि सभी आरोपियों पर कुछ इनपुट मिला है, जल्द ही रिज़ल्ट सामने होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें