17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड का नया वीडियो आया सामने, गली में असद ने मारी गोली, गुड्डू मुस्लिम ने गनर पर फेंका बम, देखें

उमेश पाल हत्याकांड में 24 फरवरी की घटना का एक नया सीसीटीवी वीडियो दहशत को उजागर कर रहा है. इसमें उमेश पाल गोली लगने के बाद भी शूटर असद से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. यह सीसीटीवी फुटेज फुटेज 44 सेकंड का है, जिसमें असद पिस्टल से फायर करते हुआ नजर आ रहा है.

Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड के फरार अपराधियों की तलाश में जुटी एसटीएफ और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. तमाम सुराग हाथ लगने और दबिश के बावजूद अतीक अहमद की पत्नी, बेटे और वारदात के शूटर्स अभी तक कानून को चकमा देने में सफल हुए हैं. इस बीच वारदात का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उमेश पाल जख्मी होने के बावजूद असद से भिड़ता नजर आ रहा है.

उमेश पाल हत्याकांड में 24 फरवरी की घटना का एक नया सीसीटीवी वीडियो दहशत को उजागर कर रहा है. इसमें उमेश पाल गोली लगने के बाद भी शूटर असद से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. असद पिस्टल से फायर करते हुआ नजर आ रहा है. असद ने गली में ही उमेश को पकड़ लिया और उसे गोली मारने की कोशिश की.

इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई होती है और असद के चंगुल से निकलकर उमेश पाल गली में बने पहले मकान में घुसने की कोशिश करता है. लेकिन, तब तक गोलियों के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो चुका होता है. सीसीटीवी वीडियो में एक लड़की भी नजर आ रही है, जो गोलियों की आवाज सुनकर वहां पहुंचती है. लड़की वहां पर उमेश पाल के पास जाती है. लेकिन, फायरिंग देखकर वह सहम जाती है.

Also Read: राम मंदिर: जल्द खत्म होगा इंतजार, अगले साल जनवरी में गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, जानें कितना हुआ काम

लड़की तुरंत भागकर उमेश पाल के घर पहुंच कर जानकारी देती है. सीसीटीवी फुटेज में असद अपनी कमर में पिस्टल लगाते भी नजर रहा है. इसी दौरान गोली लगने से घायल गनर राघवेंद्र गली में भागता हुआ नजर आ रहा है. तभी पीछे से गुड्डू मुस्लिम भी उस पर बम फेंक देता है. इसके बाद धुंए के साथ वीडियो खत्म हो जाता है.

इस बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का अब तक पुलिस को चकमा दे रही है. कई जगह दबिश देने के बावजूद वह पुलिस की पकड़ में नहीं आई है. जांच पड़ताल में सामने आया है कि शाइस्ता न सिर्फ साजिश में शामिल थी, बल्कि उसने असद के जरिए हर शूटर को एक एक लाख पेशगी और एक एक मोबाइल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें