24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: विकास दुबे की तरह पलटेगी अतीक अहमद की गाड़ी! BJP सांसद सुब्रत पाठक बोले- कोई आश्चर्य नहीं

उमेश पाल हत्याकांड: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अपराधियों की गाड़ी पलट जाएगी तो क्या आश्चर्य होगा. माफिया, आतंकियों के लिए कानून से ऊपर भी जाना पड़े, तो जाना चाहिए. जिनको बंदूकों की भाषा समझ में आती है, उनको वही भाषा समझाई जाएगी.उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे सरकार पर हमला है.

Prayagraj: प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड को अब विकास दुबे मामले से भी जोड़ा जाने लगा है. कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बिकरू कांड के विकास दुबे की याद दिलाते हुए माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटने की आशंका जताई है. 

उमेश पाल हत्याकांड यूपी सरकार पर हमला

सांसद सुब्रत पाठक ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है. याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि अतीक अहमद की रिमांड मिलने पर क्या एक बार विकास दुबे की तर्ज पर ऐसी ही कोई घटना दोबरा देखने को मिलेगी.

विकास दुबे की तरह अतीक अहमद की पलट सकती है बुद्धि

सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है कि जब धर्म के ऊपर अधर्म हावी हो जाएगा, तो भगवान कृष्ण अवतार लेंगे. ईश्वर इसके लिए किसी को जरिया बनाते हैं. विकास दुबे की भी बुद्धि पलट गई थी, तभी उसने पुलिस पर हमला किया. इसी आपाधापी में गाड़ी पलट गई होगी और जब वह भागा होगा, तो उसके बाद का सभी को पता है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अतीक अहमद की भी बुद्धि पलट जाएगी.

बंदूकों की भाषा समझने वालों को उसी भाषा में जवाब

भाजपा सांसद ने कहा कि अपराधियों की गाड़ी पलट जाएगी तो इसमें क्या आश्चर्य होगा. माफिया, आतंकियों के लिए कानून से ऊपर भी जाना पड़े, तो जाना चाहिए. जिनको बंदूकों की भाषा समझ में आती है, उनको वही भाषा समझाई जाएगी.

ईश्वर से गाड़ी पलटने की प्रार्थना

उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं कि गाड़ी पलटे. ऐसा भी हो सकता है. उन्होंने कहा इसके लिए इंसान जरिया बनता है. आज के समय में मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही वह व्यक्ति दिख रहे हैं. ईश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शांति व्यवस्था बनाए रखने और देश के लोगों को न्याय दिलाने के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि अपराधियों, आतंकियों, गुंडे माफियाओं के लिए उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं है.

अतीक अहमद को सताया एनकाउंटर का डर

दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. जबकि उसका भाई और दो बेटे प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही यूपी पुलिस अतीक अहमद को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात से यूपी लाने की तैयारी कर रही है. इसके बाद से ही अतीक अहमद मामले को बिकरू के विकास दुबे कांड से जोड़ा जा रहा है.

पुलिस को बी वारंट नहीं देने की गुजारिश

इन चर्चाओं के बीच अतीक अहमद की घबराहट बढ़ गई है. उसे अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है. इसलिए उसने वकील के जरिए प्रयागराज की जिला अदालत में अर्जी दायर की है. इस अर्जी में अतीक अहमद ने प्रयागराज लाए जाने पर अपने फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई है. साथ ही कोर्ट से आग्रह किया है कि वह पुलिस को निर्देश दे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उससे पूछताछ कर ली जाए.

अतीक ने कोर्ट से अपील की है कि वह प्रयागराज पुलिस को किसी भी हाल में बी वारंट न दे. यह वारंट दूसरे जिलों या प्रदेश की जेलों में कैद बंदियों को लाने के लिए जारी होता है. वहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आशंका जताई कि यूपी पुलिस उसके पति, देवर और बेटों का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें