Loading election data...

UP PCS Interview में राम मंदिर पर अधिक पूछे गए सवाल, पूछा- देश की अर्थव्यवस्था में सुधार की क्या होगी भूमिका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस-2023 का इंटरव्यू भी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से अछूता नहीं रहा. सोमवार से शुरू हुए इंटरव्यू के पहले दिन सवालों में भी प्रभु श्रीराम ही छाए रहे. पूछा गया कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए राम मंदिर की क्या भूमिका होगी.

By Sandeep kumar | January 9, 2024 7:43 AM
an image

अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रस्तावित को है. लेकिन इस समारोह को लेकर पूरा देश राम मय हो गया है. वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission- UPPSC) की पीसीएस-2023 का इंटरव्यू (UP PCS Interview) भी इससे अछूता नहीं रह सका. सोमवार से शुरू हुए पीसीएस-2023 के इंटरव्यू के पहले दिन सवालों में भी प्रभु श्री राम छाए रहे. पीसीएस-2023 के तहत 254 पदों पर भर्ती के लिए 12 जनवरी तक चलने वाले इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. इंटरव्यू के लिए छह बोर्ड गठित किए गए हैं और पहले दिन 90 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से अध्योध्या, राम और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई प्रश्न पूछे गए. अयोध्या सहित अन्य मुद्दों से जुड़े ज्यादातर सवाल ऐसे रहे जो अभ्यर्थियों की समझ, उनकी तर्कशक्ति, ज्ञान, सोच, व्यक्तित्व, नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता को परखने वाले रहे. अभ्यर्थियों से पूछा गया कि पीएम मोदी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, यह धर्म निरपेक्ष होगा या नहीं? यह भी पूछा गया कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए राम मंदिर की क्या भूमिका होगी और पूर्व में बनाए गए मंदिरों की अब तक क्या भूमिका रही है? राम ने सीता को वनवास क्यों भेजा और क्या उनका यह निर्णय सही था? पहले दिन परिस्थिति आधारित सवालों की भी अधिकता रही.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: चार वेद, चार युग की प्रेरणा से बने 4 मुख्य पथों ने किया अवधपुरी का कायाकल्प, जानें खासियत
एक महिला आपके ऑफिस में रोज लेट आए तो क्या करेंगी

वहीं आयोग के बाहर दूसरी पाली में इंटरव्यू देने के बाद बाहर निकले डीआरडीओ में काम करने वाले पवन ने बताया कि उनसे एथिक्स और शिचुएशन बेस्ड सवाल ज्यादा पूछे गए. ग्रेजुएशन के विषयों पर भी सवाल पूछे गए. आपके विषयों का एडमिनिस्ट्रेशन में कैसे उनका उपयोग करेंगे. अगर आप प्रशासनिक सेवाओं में चुन लिए जाते हैं तो आप सोसायटी के निचले तबके के लोगों को कैसे फायदा पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े भी सवाल पूछे गए.साथ ही पूछा गया कि आपके नीचे काम करने वाले कर्मचारियों के अंदर मोरल वैल्यूज कैसे डेवलप करेंगे. वहीं इंटरव्यू देकर बाहर निकलीं मानसी पांडेय ने बताया कि मेरा विषय भूगोल रहा है. मुझसे विषय और महिलाओं के जुड़े मुद्दों पर सवाल किए गए. कई सवाल शिचुएशन बेस्ड थे. अगर आप एसडीएम हैं और एक महिला आपके दफ्तर में रोज लेट आए तो क्या करेंगी?

विडो महिला आपके ऑफिस में रोज लेट आए तो क्या करेंगी

वहीं पीसीएस का इंटरव्यू देकर बाहर निकलीं अलीगढ़ की शीतल ने बताया कि उनका यह तीसरा इंटरव्यू था. उन्होंने बताया कि मुझसे एज ए एसडीएम कई सवाल पूछे गए. मुझसे पूछा गया कि अगर आप एसडीएम के तौर पर काम करती हैं. आपके दफ्तर में एक विडो महिला है जिसके छोटे बच्चे हैं. वह बहुत अच्छा काम करती है पर लेट आ पाती है. आपको इसकी शिकायत मिलती है तो मोरली आप इस मामले को कैसे हैंडिल करेंगी? मैंने जवाब दिया कि वो भी महिला है और मैं भी महिला हूं ऐसे में मैं उनसे सबसे पहले बात करूंगी. समझने की कोशिश करूंगी कि किस कारण से वह देर से आती हैं. समस्या समझने के बाद उनकी काउंसिलिंग करूंगी कि वो अपना काम मैनेज करने के बाद समय से दफ्तर आएं. एक सवाल पूछा गया कि आपकी हिस्ट्री आपको क्या नैतिकता का पाठ पढ़ाती है. आज के दौर में उसको कैसे अप्लाई करेंगे. मैंने जवाब दिया कि अशोक का जो धम्मा था वह एक नैतिक संहिता थी. उन्होंने समाज को नैतिकता सिखाने के लिए कि क्या सही है, क्या उचित है क्या अनुचित ही धम्मा का प्रचार प्रसार किया था. मुझसे एक और नैतिकता पर ही सवाल किया गया कि अगर मुझसे मेरा सबार्डिनेट किसी तरह का बत्तमीजी करता है तो मेरा क्या एक्शन होगा. इसपर हमने जवाब दिया कि पहले हम उससे बात करेंगे. समझाएंगे और ऐसा न करने की चेतावनी देंगे. फिर भी अगर वो नहीं सुधरा तो उसके खिलाफ एक्शन लूंगी, वहीं प्रेमशंकर पांडेय ने बताया कि इस बार पीसीएस के इंटरव्यू में काफी परिवर्तन किया गया है. इस बार सब्जेक्ट से एक भी सवाल नहीं हुआ. नैतिकता, एथिक्स और शिचुएशन बेस्ड सवाल किए गए. मूझसे पूछा गया कि भारत की नैतिकता को कैस आंकेंगे. सोशल मीडिया के जमाने में बच्चों में नैतिकता कम हो रही है. मैं सेना से रिटायर अधिकारी हूं. मुझसे भ्रष्टाचार से सवाल ज्यादा पूछे गए.

Exit mobile version