राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, मांगी जानकारी, हत्या से जुड़ा है मामला

Rahul Gandhi Letter: राहुल गांधी ने सीएम योगी से लिखे पत्र में पूछा है कि हत्याकांड को बीते दो सप्ताह से ज्यादा हो गया है लेकिन आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आरोपी पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

By Pritish Sahay | August 29, 2024 7:05 PM
an image

Rahul Gandhi Letter: रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में अर्जुन पासी की हत्या मामले का जिक्र किया है. उन्होंने सीएम योगी से आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. राहुल गांधी ने लिखा है कि इस मामले में सरकार जो भी एक्शन ले उन्हें भी उसकी जानकारी दी जाए. राहुल गांधी ने कहा है कि हत्याकांड को दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

राहुल गांधी ने की तत्काल कार्रवाई की मांग
सीएम योगी को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड को बीते दो सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उन्होंने आरोपी विशाल सिंह को राजनीतिक संरक्षण मिलने का भी आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि संरक्षण मिलने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. उन्होंने सीएम योगी से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
रायबरेली के पिछवरीया गांव में बीते 11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अर्जुन पासी की हत्या से पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया था. इस हत्याकांड में विशाल सिंह मुख्य आरोपी हैं. लेकिन, अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. राहुल गांधी का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

सीएम योगी को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कई बातों का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि हाल ही उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने हत्याकांड को लेकर जिसे के डीएम और एसपी से भी बात की है. लेकिन इसके बाद भी आरोपी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उन्हें गिरफ्तार तक नहीं किया गया है. राहुल गांधी ने सीएम योगी से इस मामले में जल्द न्याय की मांग की है.

Also Read: Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Mamata Banerjee ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ हो रहा है झूठा प्रचार, देखें वीडियो

Exit mobile version