UP News: पेपर लीक मामले में यूपी के दो विधायक समेत 19 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

UP News: उत्तर प्रदेश रेलवे ग्रुप डी भर्ती पेपर लीक मामले में कोर्ट ने दो विधायकों समेत 19 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | July 11, 2024 1:08 PM

UP News: यूपी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में कोर्ट ने सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के विधायक बेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे समेत 19 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. बेदी राम गाजीपुर की जखनियां सीट से विधायक हैं, तो विपुल दुबे भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं.

2006 में एसटीएफ ने विधायक विपुल दुबे और बेदी राम को किया था गिरफ्तार

रेलवे भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम ने फरवरी 2006 में विधायक विपुल दुबे और बेदी राम को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था. बेदी राम ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो शपथपत्र दाखिल किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि पेपर लीक मामले में उनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 8 केस दर्ज हैं. पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने विधायक बेदी राम, विपुल दुबे समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया था.

19 लोगों में कौन-कौन हैं शामिल

कोर्ट ने जिन 19 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी की है, उसमें विधायक बेदी राम और विपुल दुबे. संजय श्रीवास्तव, कृष्णकांत, धर्मेंद्र कुमार, रमेश चंद्र पटेल, मोहम्मद असलम, अवधेश सिंह, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार मौर्य, शैलेश कुमार सिंह, रामकृपाल सिंह, भद्र मणि त्रिपाठी, आनंद कुमार सिंह और अख्तर हुसैन का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version