21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rain Alert in UP: यूपी में अगले 48 घंटे भारी बारिश-आंधी और वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert in UP: राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में हर इलाके में आसमान से बारिश की बूंदे बरसेंगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. यूपी में बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है. वहीं कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात बोने की भी संभावना बनी हुई है.

यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश (UP Weather Update)

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में गुरुवार 08 अगस्त को बारिश हो सकती है. इन जिलों में वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया शामिल है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ और उसके आस पास के जिलों में भी बारिश हो सकती है. इसी के साथ मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलो में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Rajasthan Weather: सावधान 8-9-10 अगस्त को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

UP में 9 अगस्त को इन जिलों में बारिश (Kal Ka Mausam)

IMD के मुताबिक शुक्रवार यानी 9 अगस्त तो यूपी के बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद और इसके आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ हवा चलने की संभावना है.

Also Read: Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, कहा- मैं हार गई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें