Raksha Bandhan: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस की यात्रा प्रदान करने की घोषणा की है. अब रोडवेज बसों के साथ साथ सिटी बस में भी सफर करने के लिए महिलाओं को किराया नहीं देना होगा. जानकारी के मुताबिक इस फ्री बस सुविधा का लाभ 18 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 12 बजे तक उठाया जा सकता है.
Also Read: Turkey Parliament Fight: तुर्की की संसद में हुआ बवाल, जमकर चले लात और घूंसे
नगरीय बसों में भी महिलाओं को नहीं देना होगा किराया
इन नगरीय बसों में भी महिलाओं को नहीं देना होगा किराया
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में चलने वाली नगरीय बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर पाएंगी. इस पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में 24 घंटे की फ्री यात्रा मिलेगी.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में चलने वाली नगरीय बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर पाएंगी. इस पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में 24 घंटे की फ्री यात्रा मिलेगी.
दिल्ली और यूपी के बीच चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेन
रक्षाबंधन के पर्व के अवसर यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश से दिल्ली से खास ट्रेन शुरू की गई है. ट्रेन की यह सुविधा 19 अगस्त तक सुचारू ढंग से चलेगी. बता दें कि भारतीय रेलवे बोर्ड ने 04145- 04146 प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. इन खास ट्रेनों को आने और जाने दोनों रूटों पर चलाया जाएगा. यह ट्रेन अलीगढ़ से प्रयागराज और प्रयागराज से अलीगढ़ जाती है. स्पेशल ट्रेन की यह सुविधा 15 अगस्त को शुरू हो चुकी है और विशेष ट्रेनें तीन फेरे के साथ 20 अगस्त तक चलती रहेंगी.
Also Read: PM Modi: वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट 2024 के उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कह दी ये बड़ी बात