Ram Mandir : राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सतेंद्र दास का निधन, सीएम योगी ने कहा- अपूरणीय क्षति
Ram Mandir : अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सतेंद्र दास का निधन हो गया है. सीएम योगी ने निधन की खबर पर दुख जताया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Acharya-Satyendra-Das-1024x683.jpg)
Ram Mandir : अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सतेंद्र दास का निधन हो गया. बुधवार को लखनऊ के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. 85 वर्षीय महंत सतेंद्र दास को इस महीने की शुरुआत में ब्रेन हेमरेज के बाद संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल ने जानकारी दी कि, ‘‘राम मंदिर अयोध्या के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास जी ने आज अंतिम सांस ली. उन्हें तीन फरवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में भर्ती कराया गया था.’’ दास 20 वर्ष की आयु से ही प्रधान पुजारी के रूप में कार्यरत थे.
साल 1992 में भी मुख्य पुजारी थे सत्येंद्र दास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 फरवरी को आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. दास 6 दिसंबर 1992 को भी मुख्य पुजारी थे, जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था. उन्होंने विध्वंस से पहले मूर्तियों को पास के फकीरे मंदिर में ट्रांसफर कर दिया था. विध्वंस के बाद, उन्होंने मूर्तियों को राम जन्मभूमि पर अस्थायी मंदिर में रख दिया. अयोध्या में नए राम मंदिर के अभिषेक समारोह के बाद से, सत्येंद्र दास इसके मुख्य पुजारी के रूप में कार्य कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का हुआ निधन, शोक की लहर
आचार्य सत्येंद्र दास ने 11 जनवरी को अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ मनाई थी. मुख्य पुजारी ने समारोह को बहुत सुंदर बताया था.
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ”परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद और आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!