Loading election data...

Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल में तनाव की स्थिति बरकरार, उपद्रवियों ने किया पथराव, 3 की मौत

Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में तनाव की स्थिति बनी हुई है. उपद्रवी लगातार पुलिस पर पत्थराव कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | November 24, 2024 5:07 PM
an image

Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 पुलिस जवान घायल हो गए. संभल में पथराव की घटना पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, सर्वेक्षण पूरा होने के बाद, तीन दिशाओं से तीन समूहों द्वारा पथराव शुरू हो गया. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और प्लास्टिक की गोलियों का इस्तेमाल किया. दूसरे समूह ने वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने गोलीबारी भी शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान पुलिस पीआरओ के पैर में गोली लग गई. डिप्टी कलेक्टर की हड्डी टूट गई. सीओ घायल हो गए और करीब 15 पुलिस जवान घायल हो गए. गोलीबारी में कुल 3 लोगों के मरने की खबर है. स्थिति नियंत्रण में है. हम उनके प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं.

सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा

संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को सर्वेक्षण का कार्य दूसरी बार शुरू हुआ. लेकिन इस बीच अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया. एक स्थानीय अदालत के आदेश पर बीते मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/t2XLcVD7UZcj4OoV.mp4

जामा मस्जिद से पहले हरिहर मंदिर होने का दावा

स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले हरिहर मंदिर था. स्थानीय प्रशासन के अनुसार विवादित स्थल पर अदालत के आदेश के तहत एडवोकेट कमिश्नर ने दूसरी बार सर्वेक्षण कार्य सुबह सात बजे के आसपास शुरू किया और इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी. हिंदू पक्ष के स्थानीय वकील गोपाल शर्मा बताया कि अदालत में दाखिल उनकी याचिका में कहा गया है कि बाबरनामा और आइन-ए-अकबरी किताब में इस बात का उल्लेख है कि जिस जगह पर आज जामा मस्जिद है वहां कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था. उन्होंने यह भी दावा किया कि मंदिर को मुगल सम्राट बाबर ने 1529 में ध्वस्त कराया था.

ऐसे शुरू हुई हिंसा

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा, घटनास्थल के पास एकत्रित भीड़ में से कुछ उपद्रवी बाहर आए और उन्होंने पुलिस दल पर पथराव किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा, संभल में स्थिति नियंत्रण में है और हम हालात पर नजर रख रहे हैं. स्थानीय पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर हैं. जल्द ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version