Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के क्षेत्रीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल सदर सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिनमें बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है. संभल हिंसा की न्यायिक जांच होगी.
संभल हिंसा ने ली 4 लोगों की जान, 19 पुलिसकर्मी भी घायल
संभल हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि हिंसा, गोलीबारी और पथराव में उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र समेत कुल 20 लोग जख्मी हुए.
2750 अज्ञात लोगों को बनाया गया आरोपी
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने संभल हिंसा मामले में अब तक कुल 7 मुकदमे दर्ज किये हैं जिनमें 6 नामजद और 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. अब तक कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पांच मुकदमे कोतवाली थाने में और दो नखासा थाने में दर्ज कराये गये हैं. ये मुकदमे दारोगा शाह फैसल, उपनिरीक्षक दीपक राठी, उपजिलाधिकारी रमेश बाबू, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, पुलिस अधीक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी और संजीव कुमार नामक एक व्यक्ति ने दर्ज कराये हैं.
इंटरनेट सेवा ठप, स्कूल बंद
हिंसा के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
संभल में अब कैसी है स्थिति
हिंसा के बाद संभल कस्बे में स्थिति सामान्य है. आज साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद कुछ दुकानें खोली गयीं और यातायात सामान्य रहा. सिर्फ जामा मस्जिद के इलाके में दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. एक दुकानदार ने बताया कि रोजमर्रा का सामान खरीदने वालों की तादाद बढ़ी है. हालांकि जहां पर घटना हुई वहां कई मकानों पर ताले लगे हैं, कोई भी व्यक्ति मीडिया से बात नहीं कर रहा है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. लगभग हर चौराहे पर पुलिस के जवान मौजूद हैं.
संभल में क्यों और कैसे भड़की हिंसा
एक स्थानीय अदालत के आदेश पर गत मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त था. रविवार को सर्वेक्षण करने वाली टीम दोबारा मस्जिद का सर्वे करने गई थी. जब यह ऐलान हुआ कि सर्वे हो गया है तो उसके बाद अचानक पथराव शुरू हुआ.