17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj: मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजन का उत्सव

Prayagraj: मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का पूजन भव्य रूप से संपन्न हुआ.

Prayagraj:मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का पूजन भव्य रूप से संपन्न हुआ. इस पावन अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ.वत्सला मिश्रा, कल्चरल इंचार्ज डॉ.सुबिया अंसारी,वरिष्ठ शिक्षकगण डॉ. राकेश चौरसिया, डॉ. आर.बी. कमल, डॉ. कविता चावला, डॉ. बीनू, डॉ. रीना सचान, डॉ. कचनार वर्मा, डॉ.अंशु सिंह, डॉ निष्ठा सिंह,डॉ.वर्षा कुमार एम.बी.बी.एस. एवं पी.जी. के छात्रगण उपस्थित रहे. 

वैदिक विधि-विधान से किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधि-विधान से किया गया. मां सरस्वती की प्रतिमा को फूलों एवं रंगोली से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती की वंदना करते हुए ‘या कुन्देन्दुतुषारहारधवला’ स्तोत्र का पाठ किया. 

उन्नति की ओर ले जाता है मां सरस्वती का आशीर्वाद: डॉ.वत्सला मिश्रा

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.वत्सला मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, “मां सरस्वती का आशीर्वाद हमें जीवन में सद्ज्ञान, विद्या और उन्नति की ओर ले जाता है. चिकित्सा के क्षेत्र में सतत ज्ञान और अनुसंधान की आवश्यकता होती है और इस पूजन के माध्यम से हम सभी को यह प्रेरणा मिलती है कि हम अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं.”

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बाद बिहार का किला फतह करने में जुटी BJP, सांसद ने किया खुलासा

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित 

पूजन के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बड़े श्रद्धा भाव से भाग लिया. इसके साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने भजन, श्लोक वाचन और संगीत प्रस्तुतियां दीं. इस भव्य आयोजन ने कॉलेज परिवार में एकता, श्रद्धा और विद्या के प्रति सम्मान का वातावरण बनाया. सरस्वती पूजन का यह पर्व सभी विद्यार्थियों को ज्ञान की साधना और लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है. 

इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लेकर सच हुई CM नीतीश कुमार की भविष्यवाणी, JDU ने बताया कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें