School Closed: यहां 8वीं तक सभी स्कूल 8 फरवरी तक बंद, इस वजह से लिया गया फैसला

School Closed: वाराणसी में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 8 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.

By ArbindKumar Mishra | February 6, 2025 6:51 PM
an image

School Closed: महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद वाराणसी में तीर्थयात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इसी वजह से जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को आठ फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने गुरुवार को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वाराणसी के शहरी क्षेत्रों में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, शासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्कूल आठ फरवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित होंगी.

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल रहेंगे खुले

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे. इस दौरान सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में डीबीटी प्रोसेसिंग, आधार सीडिंग और स्कूल की मरम्मत, रंग-रोगन कार्य जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें: PM Modi Maha Kumbh Visit: ‘पाप कम करने राहुल गांधी को जाना चाहिए महाकुंभ’, मोदी की डुबकी के बाद आचार्य प्रमोद ने दी सलाह

शिक्षकों को रहना होगा उपस्थित

शिक्षा विभाग ने बताया, वाराणसी शहरी क्षेत्र में स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूलों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

Exit mobile version