17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj: महिला शिशु में दुर्लभ हाइड्रोसील का सफल ऑपरेशन  

Prayagraj: कौशांबी निवासी 6 वर्षीय रितिका महिला हाइड्रोसील से पीड़ित थी. उसका केंद्रीय अस्पताल, नार्थ सेंट्रल रेलवे, प्रयागराज में सफल ऑपरेशन किया गया.

Prayagraj: केंद्रीय अस्पताल, नार्थ सेंट्रल रेलवे, प्रयागराज में 6 वर्षीय रितिका मंजनपुर कौशांबी निवासी जो एक दुर्लभ बीमारी महिला हाइड्रोसील से पीड़ित थी. उसका सफल ऑपरेशन किया गया. यह ऑपरेशन डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ सर्जन द्वारा किया गया, जो भारतीय रेलवे के एक प्रतिष्ठित सर्जन हैं. 

6.8×2 सेमी का था हाइड्रोसील 

यह हाइड्रोसील 6.8×2 सेमी का था, जो महिला शिशुओं में बहुत ही दुर्लभ है. डॉ. संजय कुमार ने कहा कि ऐसे मामले बहुत कम देखे जाते हैं और कई सर्जनों ने ऐसे मामलों को नहीं देखा है. उपलब्ध शोध के अनुसार, Canal of nuck का हाइड्रोसील, जिसे महिला हाइड्रोसील भी कहा जाता है, एक बहुत ही दुर्लभ स्थिति है, जिसमें अध्ययनों में 12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों में लगभग 0.74% से 0.76% की प्रवृत्ति की होती है, जिसका अर्थ है कि यह महिला आबादी के बहुत छोटे प्रतिशत को प्रभावित करता है. 

रितिका के परिवार को मिली राहत

अधिकांश मामले बच्चों में देखे जाते हैं और वयस्कों में असामान्य माने जाते हैं. डॉ. संजय ने कहा कि इस दुर्लभ मामले की रिपोर्ट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा पत्रिकाओं में प्रकाशित करने के लिए भेजा जाएगा. इस ऑपरेशन की सफलता से रितिका के परिवार को बहुत राहत मिली है. डॉ. संजय कुमार और उनकी टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए चिकत्सा निदेसक डॉ संजीव कुमार हन्डू ने  बधाई दी. 

इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लेकर सच हुई CM नीतीश कुमार की भविष्यवाणी, JDU ने बताया कैसे

इन लोगों ने दिया योगदान 

इस ऑपरेशन में  वरिष्ट निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अलोक यादव, डॉ प्रगति पाण्डेय  और मंजू देवी सोनकर मुख्य नर्सिंग अधीक्षक , नर्सिंग अधीक्षक प्रीती , नर्सिंग अधीक्षक हरीश कुमार शर्मा,ड्रेसर अमित शुक्ला , हॉस्पिटल असिस्टेंट रेखा सिंह, मूल चन्द , राजेंद्र कुमार तिवारी व रोमेश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बाद बिहार का किला फतह करने में जुटी BJP, सांसद ने किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें