आगरा. विश्व धरोहर ताजमहल की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. बीते 12 घंटे से बिजली गुल होने के कारण सुरक्षा में तैनात फोर्स और उपकरण का कार्य बाधित हो गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान, पीएसी, बम निरोधक दस्ता, ताज सुरक्षा की पुलिस टीम ,डाग स्क्वाड दस्ता आदि सभी सुरक्षा कर्मी टार्च लेकर ताजहल की सुरक्षा कर रहे हैं. बीते 12 घंटे से बिजली गुल हो गयी है. बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं होने से ताजमहल परिसर ही नहीं , उसकी ओर आने वाले मार्गों पर भी चेकिंग टार्च की रोशनी में करायी जा रही है. ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को बिना चेकिंग के अनुमति नहीं है.
अंधेरे में ताजमहल pic.twitter.com/kzm4J8NSnS
— anuj sharma (@anujdhigarra) May 15, 2023