अलीगढ़: स्वीमिंग पूल में डूब कर किशोर की मौत, गाइडलाइन का पालन न होने से भुगतना पड़ा खामियाजा

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में स्थित बिग बॉस स्वीमिंग पूल पर नहाने के लिए गए 16 वर्षीय किशोर की डूब कर मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब स्वीमिंग पूल में ईद के मौके पर एक दर्जन लोग नहाने का लुफ्त ले रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2023 9:57 PM
an image

Aligarh : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में स्थित बिग बॉस स्वीमिंग पूल पर नहाने के लिए गए 16 वर्षीय किशोर की डूब कर मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब स्वीमिंग पूल में ईद के मौके पर एक दर्जन लोग नहाने का लुफ्त ले रहे थे. इसी दौरान एक किशोर स्वीमिंग पूल के गहराई वाले एरिया में चला गया. वहीं स्विंग पूल की लापरवाही के चलते किशोर की मौत हो गई.

किशोर के दोस्तों ने इस घटना की जानकारी आधे घंटे बाद स्वीमिंग पूल मैनेजर को बताई. आनन-फानन में किशोर की तलाश की गई. तो किशोर की बॉडी स्विमिंग पूल के अंदर मिली. इसकी सूचना दोस्तों ने तत्काल मृतक के माता-पिता को दी और बॉडी को लेकर जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.

स्विमिंग पूल में गहराई वाले हिस्से में बढ़ गया शादाब

दरअसल, थाना रोरावर क्षेत्र शाहजमाल तेलीपाड़ा के रहने वाले किशोर शादाब अपने चार दोस्तों के साथ बिग बॉस स्विमिंग पुल पर गया था. इस दौरान शादाब अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में कम गहराई वाली जगह पर नहाता रहा. इस बीच स्विमिंग पूल में गहराई वाले हिस्से में शादाब बढ़ गया. पानी अधिक होने के कारण शादाब डूबने लगा. उस समय शादाब के दोस्त स्वीमिंग पूल से बाहर निकल चुके थे. दोस्तों को काफी देर तक पता नहीं चला. शादाब स्वीमिंग पूल के गहरे पानी में डूब चुका था.

वहीं जब दोस्तों के ढूढंने पर शादाब नहीं मिला तो स्विमिंग पूल के मैनेजर को बताया. मैनेजर ने वहां नहा रहे लोगों ने शादाब की तलाश करवाई. तो किशोर की बाडी स्वीमिंग पूल के अंदर मिली. वहीं शादाब के घर वालों को सूचित किया गया. शादाब को उसके दोस्त जिला मलखान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच करते हुए शादाब को मृत घोषित कर दिया. स्विमिंग पूल को लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि सुरक्षा के यहां कोई मानक नहीं है.

जिले में मानक की अनदेखी कर बन रहे स्विमिंग पूल

स्विमिंग पूल के नाम पर केवल धन उगाही के अलावा लापरवाही ही देखने को मिलती है, क्योंकि स्विमिंग पूल में बच्चों के नहाने के लिए अलग व्यवस्थाएं नहीं की जाती है. और न ही कोई ऐस उपकरण लगाए जाते हैं. जिससे ऐसे हादसों से निजात मिल सके. लेकिन अलीगढ़ के थाना रोरावर स्थित बिग बॉस स्विंग पुल में ऐसे हादसे को न्यौता दे रहे है. जिले पर बैठे आला अधिकारी इस बात से बेफिक्र हैं. जबकी गर्मी आते ही इस तरह के स्वीमिंग पूल की बाढ़ सी आ जाती है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Exit mobile version