अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती पर मनाया जाने वाले ‘ सर सैयद डे ‘ की तारीख नजदीक आ रही है. एमयू कैंपस में फिलवक्त के माहौल को देखते हुए एएमयू विश्वविद्यालय प्रशासन की टेंशन बढ़ती जा रही है. हर साल एएमयू में 17 अक्टूबर को बड़े आयोजन होते आए हैं, हालांकि कोरोना काल में दो साल तक आयोजन नहीं हुआ था. वही, इस बार सर सैयद डे में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि का नाम भी अभी तय नहीं हो पाया है. सर सैयद डे पर इस बार 17 अक्टूबर को सर सैयद हाउस में प्रदर्शनी लगेगी. जिसमें सर सैयद के लेखन, चित्र, किताबें, व्यक्तिगत सामान और सुलेख को प्रदर्शित किया जाएगा. सर सैय्यद हाउस और शताब्दी द्वार सहित कई इमारतों को झालरों से सजाया जाएगा. वहीं, छात्रों के लिए भी रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा, हालांकि 17 अक्टूबर की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रूपरेखा तैयार की है. एएमय़ू कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने सर सैयद दिवस मनाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया था.
सर सैयद डे के दिन छात्रों के लिए हॉल का रेजिडेंस में डिनर का आयोजन किया जाता है. जिसमें विश्वविद्यालय समुदाय के बीच एकजुटता की भावना को बढ़ावा मिले, हालांकि कुछ दिनों से एएमयू कैंपस का माहौल गरम रहा है. जिसकी शुरुआत स्थाई कुलपति व छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर हुआ था. इसके बाद एएमयू हॉस्टल में फायरिंग एएमयू, एक छात्र को सांप काटने की घटना हुई. जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया था. वहीं रविवार को छात्रों ने फिलीस्तीन के समर्थन में मार्च निकाला. इसको लेकर एएमयू में नया विवाद खड़ा हो गया. फिलिस्तीन के समर्थन में निकले गए मार्च को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई. ऐसे में अब सभी की निगाहें 17 अक्टूबर को होने वाले सर सैयद डे के आयोजन पर है.
Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट मार्च निकालने के लिए 4 छात्रों पर मुकदमा
हर साल सर सैयद डे पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विशिष्ट लोगों को बुलाया जाता है. इस बार न्यायमूर्ति और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के डीजीपी को बुलाया जा सकता है. वही किसी फिल्मी कलाकार को भी बुलाने की कवायद की जा रही है, हालांकि अभी नाम तय नहीं हुआ है. लेकिन एएमयू इंतजामिया मंथन कर रहा है. जल्द ही 17 अक्टूबर को सर सैय्यद डे के दिन अतिथि का नाम घोषित किया जाएगा. इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि एएमयू में कुछ छात्रों के द्वारा धरना दिया जा रहा है. प्रोटेस्ट मार्च भी छात्रों द्वारा निकाला गया, हालांकि सर सैय्यद डे के आयोजन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, सर सयैद डे की तैयारी की जा रही है.