Train Accident Video : यूपी के बिजनौर में टला बड़ा ट्रेन हादसा, धनबाद आ रही ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

Train Accident : यूपी के बिजनौर जिले में रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. एक यात्री ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | August 25, 2024 10:27 AM

Train Accident : यूपी के बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही एक यात्री ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं. ऐसा होने से बोगियां पीछे रह गईं. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने मीडिया को जानकारी दी कि घटना सुबह 4 बजे की है. कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं. ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है. इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है.

इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गई

बताया जा रहा है कि बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई. इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गई जबकि 8 डिब्बे पीछे छूट गए. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर थी. आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी गई जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

Read Also : Sabarmati Express Derailed : आखिर कैसे पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस? हादसे के बाद तुरंत एक्टिव हुए रेल मंत्री

कैसे हुई ये घटना

रेलवे अधिकारियों ने मामले के संबंध में जानकारी दी- यह घटना तब हुई जब दो स्लीपर बोगियों के बीच ‘कपलिंग’ (बोगियों को एक-दूसरे से जोड़ने वाला उपकरण) अलग हो गई. कपलिंग को ठीक किया जा चुका है. ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है.

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के की गई व्यवस्था

स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के 200 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए तुरंत खास व्यवस्था की. इन अभ्यर्थियों के लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई ताकि उनकी परीक्षा ना छूटे. अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेजने का फैसला तुरंत लिया गया.

Next Article

Exit mobile version