14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Accident : त्योहार के मौसम में ट्रेन पलटाने की कोशिश? बलिया में पटरी पर रखा पत्थर, बांदा-महोबा रेलमार्ग पर खंभा

Train Accident : यूपी के बलिया में जहां रेल पटरी पर रखा पत्थर ट्रेन के इंजन से टकराया, वहीं बांदा-महोबा रेलमार्ग की पटरी पर खंभा रखा पाया गया. पटरियों पर गैस सिलेंडर, खंभा आदि पाये जाने के मामलों के बीच घटी इन घटनाओं से रेलवे की टेंशन बढ़ गई है.

Train Accident : त्योहार के मौसम में ट्रेन पलटाने की कोशिश कोई कर रहा है क्या? यह सवाल लोगों के जेहन में आ रहा है. दरअसल, यूपी के दो जगह से इस तरह की खबर आ रही है. पहली खबर बलिया से आई जहां रेल पटरी पर रखा पत्थर ट्रेन के इंजन से टकराया, हालांकि गनीमत रही कि कोई क्षति नहीं हुई. दूसरी घटना में महोबा रेलमार्ग की पटरी पर खंभा रख दिया गया था. सूबे में रेल पटरियों पर गैस सिलेंडर, खंभा आदि पाये जाने के मामलों के बीच घटी इस घटना से सनसनी फैल गयी.

बलिया में पलट जाती ट्रेन, पत्थर ट्रेन के इंजन से टकराया

यूपी के बलिया जिले के बैरिया इलाके में शनिवार को रेल की पटरी पर रखा गया एक पत्थर ट्रेन के इंजन से टकरा गया. हालांकि, इससे किसी तरह की क्षति नहीं हुई. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को वाराणसी-बलिया-छपरा रेल प्रखंड पर बकुलहा-मांझी रेलवे स्टेशन के बीच किमी-18/10 पर रेल पटरी पर पत्थर मिला. लखनऊ से छपरा जा रही 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के ‘कैटल गार्ड’ से पत्थर टकरा कर हट गया. लोको पायलट (रेल चालक) ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिसके बाद इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया.

बांदा-महोबा रेलमार्ग की पटरी पर खंभा रखा गया

महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में शनिवार को रेल की पटरी पर कंक्रीट का खंभा रखने का मामला सामने आया है. खंभे को एक पैसेंजर ट्रेन के चालक ने देखा और आपात ब्रेक लगा दी. रेल अधिकारियों की शिकायत के आधार पर महोबा में पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने बताया कि कबरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-महोबा रेल मार्ग पर ‘फेंसिंग पिलर’ रखने के आरोप में 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

Read Also : Jharkhand Train Accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर

सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी

यूपी में 17 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर में पटरी से उतर गये. इसके बाद आठ सितंबर को फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के रूट पर रेलवे लाइन पर गैस सिलेंडर रखा मिला. 22 सितंबर को कानपुर में मालगाड़ी के आगे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला. इन मामलों में चालकों की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी. इन मामलों में जांच चल रही है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें