अटूट संबंध: अलीगढ़ में सास- बहू के रिश्तों का बंधन ऐसा कि सास की मौत पर बहू ने भी त्याग दिए प्राण

अक्सर सास और बहू के बीच कड़वाहट की खबरें ही आती हैं, लेकिन अलीगढ़ में एक महिला को अपनी सास से इतना प्यार था कि सास की मौत के बाद उसने भी रोते हुए अपने प्राण त्याग दिये. पढ़िए पूरा मामला

By Upcontributor | September 21, 2023 7:05 PM

अलीगढ़: अक्सर सास और बहू के बीच कड़वाहट की खबरें ही आती है. लेकिन अलीगढ़ में सास से इतना प्यार था कि सास की मौत के बाद बहू ने भी रोते हुए अपने प्राण त्याग दिये. यह घटना थाना अकराबाद के गांव नगरिया पट्टी इलाके की है. इलाके में एक साथ दो मौत की घटना से सन्नाटा पसरा हुआ है.

सास -बहू का अनोखा प्यार

गांव में सास और बहू के अनोखे प्यार की चर्चा है. बूढ़ी सास के मर जाने पर बहू ने भी बिलखते – बिलखते कर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को नगरिया पट्टी में 65 वर्षीय माया देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई. माया देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका है. माया देवी के चार बेटों में सबसे छोटा बेटा अजय कुमार परिवार सहित अलीगढ़ में रहकर ई-रिक्शा चलाने का काम करता है.

सास की मौत के बाद बहू ने त्यागा प्राण

गुरुवार को मां माया देवी की मौत की सूचना मिलते ही बेटा अजय अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी और बच्चों के साथ गांव आ गया. इस दौरान परिवार के लोग माया देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. परिजन व रिश्तेदारी में आई महिलाएं रो रही थीं. इसी दौरान रोते हुए अचानक बहू लक्ष्मी देवी की सांसें उखड़ने लगी. बहू लक्ष्मी सास के गम में रोते-रोते बेसुध हो गई. वहीं कुछ ही देर बाद लक्ष्मी की सांस थम गई. शरीर में हलचल न देख परिवार में कोहराम मच गया.

इलाके में शोक की लहर

सास- बहू के प्यार की चर्चा

परिवार में सास की मौत के बाद बहू की मौत होने से इलाके में सन्नाटा पसर गया. लोग शोक में डूब गये. इस वाकये की जानकारी आसपास के गांव में भी फैल गई. वही, अकराबाद जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार व अन्य लोग गांव नगरिया पट्टी पहुंचे और परिवार के साथ मिलकर दुख जताया.

Next Article

Exit mobile version