UP Board Result 2024: ‘रामपुर में टॉप करने वाला बच्चा बनेगा एक दिन का विधायक’, बीजेपी MLA का बड़ा ऐलान

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम सामने आ चुका है. हाई स्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया.

By ArbindKumar Mishra | April 20, 2024 2:56 PM
an image

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे शनिवार को जारी किया. इस बीच बीजेपी विधायक ने टॉपर लड़के-लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने अपने एक पोस्ट में लिखा, यूपी बोर्ड वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 02:00 बजे घोषित किया जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी जो छात्र स्कोर करेगा. रामपुर में सबसे ज्यादा अंक पाने वालों को एक दिन के लिए विधायक बनाया जाएगा.

हाईस्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल परीक्षा में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मार ली है. हाईस्कूल में 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की. जबकि 86.64% लड़के पास किए. परीक्षा में 27.63 लाख छात्र बैठे थे. जबकि परीक्षा के लिए 29.47 लाख ने फॉर्म भरा था.

10वीं में 89.55% और 12वीं में 82.60% स्टूडेंट्स हुए पास

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 10वीं में कुल 89.55% छात्र पास हुए हैं, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 82.60% स्टूडेंट्स पास हुए.

यूपी 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा ने किया टॉप

यूपी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया. उसने कुल 489 अंक प्राप्त किए. शुभम ने 97.80 प्रतिशत अंक लाए. शुभम के बाद 488 अंक पाने वालों में विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे शामिल हैं. तीसरे नंबर पर शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा और पलक सिंह रहे, जिन्हें 487 अंक मिले हैं.

Exit mobile version