UP Breaking News Live : वृद्धजनों की हर समस्या का समाधान करेगा कल्याण साथी हेल्पलाइन नंबर-14568
UP Breaking News Live Updates in Hindi: राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आज मतदान होगा. निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया है कि चुनाव के लिए बैंगनी स्केच पेन से वोट डाले जाएंगे. उम्मीदवार चुनने के लिए वरीयताक्रम स्पष्ट करना होगा. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
UP Breaking News Live :
लाइव अपडेट
वृद्धजनों की हर समस्या का समाधान करेगा कल्याण साथी हेल्पलाइन नंबर 14568
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में वृद्धजनों के लिए 'कल्याण साथी' हेल्पलाइन नंबर 14568 का शुभारंभ किया है. इसके साथ 'कल्याण साथी' मोबाइल एप और सीनियर सिटीजन के लिए वृद्धाश्रम पोर्टल एवं विभागीय त्रैमासिक पत्रिका 'कल्याणी' का भी विमोचन गया. उल्लेखनीय है कि विभाग ने 53 लाख वृद्धजनों को पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है. इसके साथ ही छूटे हुए पात्र वृद्धजन कल्याण साथी हेल्पलाइन नंबर 14568 पर कॉल कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. विभाग द्वारा लाभार्थी को पंचायत सहायक के माध्यम से घर बैठे योजना का लाभ दिलाया जाएगा। यह सेवा सुबह 9.30 से शाम 6.30 तक मिलेगी.
यूपी राज्य सभा चुनाव का परिणाम जारी, 8 पर बीजेपी और 2 सीटों पर सपा जीती
यूपी में राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) में बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशी जीत गए. वहीं समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने आठवां प्रत्याशी उतारकर राज्य सभा चुनाव को रोचक बना दिया था. शाम चार बजे तक वोटिंग के बाद तय हो गया था कि परिणाम किसके पक्ष में थे. मतगणना के बाद चुनाव आयोग जीत की आधिकारिक घोषणा कर दी.
यूपी से ये हुए निर्वाचित
बीजेपी से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ निर्वाचित घोषित किए गए हैं. समाजवादी पार्टी से जया प्रदा और रामजी लाल सुमन राज्य सभा के निर्वाचित घोषित किए गए हैं. पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन का राज्य सभा जाने का सपना टूट गया है.
यूपी राज्य सभा चुनाव का रिजल्ट जल्द, बीजेपी कार्यालय में जश्न की तैयारी
यूपी राज्य सभा चुनाव की सीटों के लिए मतगणना अंतिम चरण में है. बीजेपी कार्यालय में जश्न की तैयारी चल रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ सहित प्रमुख पदाधिकारी भी बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे.
यूपी राज्य सभा चुनाव का जल्द आएगा परिणाम, मतगणना जारी
यूपी राज्य सभा चुनाव में बीजेपी के आठ प्रत्याशियों की जीत तय हो गई है. अंतिम परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. सपा को दो सीटों पर जीत मिलेगी.
अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा फरार घोषित
रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने फरार घोषित किया है. रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है. कोर्ट ने 6 मार्च को उनको कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जय प्रदा के खिलाफ स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे. इनमें जया प्रदा को बयान देने के लिए कोर्ट में हाजिर होना है. लेकिन वह 16 अक्तूबर 2019 से कोर्ट नहीं पहुंची हें. इस दौरान उनके खिलाफ 7
अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा फरार घोषित
रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने फरार घोषित किया है. रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है. कोर्ट ने 6 मार्च को उनको कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जय प्रदा के खिलाफ स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे. इनमें जया प्रदा को बयान देने के लिए कोर्ट में हाजिर होना है. लेकिन वह 16 अक्तूबर 2019 से कोर्ट नहीं पहुंची हें. इस दौरान उनके खिलाफ 7
यूपी में राज्य सभा चुनाव हुआ रोचक, देर रात तक चल सकता है मुकाबला
यूपी में राज्य सभा चुनाव रोचक हो गया है. समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों की क्रॉस वोटिंग और एक विधायक की गैरमौजूगी से बीजेपी का आठवां प्रत्याशी चुनाव जीतने की स्थिति में पहुंच गया है. द्वितीय वरीयता के वोट की गिनती के कारण देर रात तक अंतिम परिणाम जारी होंगे.
राज्य सभा चुनाव मतगणना रुकी, सपा ने 3 एमएलए के वोट पर की आपत्ति
यूपी राज्य सभा चुनाव की मतगणना दूसरी बार रुकी है. समाजवादी पार्टी ने 3 एमएलए के वोट पर आपत्ति की है. उनका कहना है कि दो एमएलए ने अपने वोट पोलिंग एजेंट को नहीं दिखाए. वहीं एक एमएलए का वोट बाहर से डालकर लाया गया है. इन तीन वोट का फैसला होने तक मतगणना रुकी हुई है. बीजेपी ने सपा शहजिल इस्लाम के वोट पर आपत्ति की है. इन आपत्तियों का निस्तारण होने तक मतगणना रोकी गई है.
राज्य सभा चुनाव में कुल 395 वोट पड़े, बीएसपी विधायक ने बीजेपी को दिया वोट
यूपी में राज्य सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ खेला हो गया. उसके आठ विधायक बागी हो गए. इनमें से पांच ने खुलकर बीजेपी का साथ दिया. वहीं पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी विधायक महराजी प्रजापति अनुपस्थित रहीं. समाजवादी पार्टी ने सुभासपा में सेंधमारी करके डैमेज कंट्रोल की कोशिश की, लेकिन वह अपना तीसरा प्रत्याशी जिताने की स्थिति में नहीं है. प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक 395 वोट पड़ चुके हैं. अंतिम आंकड़े आना बाकी है.
राज्य सभा की तीसरी सीट सच्चे साथियों की पहचान के लिए: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी. ये जानने थी कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है. अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है.
शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की कार पलटी, 4 की छात्र की मौत, 6 घायल
शाहजहांपुर में कांट थाना क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह सड़क हादसे में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे 4 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई. यह सभी परीक्षा देने के लिए कार से जा रहे थे. रास्ते में अचानक कार का टायर फट गया. इससे तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई. इसमें 4 बच्चों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 6 घायल हैं. मृतकों में 2 छात्राए हैं. मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों कार से निकालकर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हादसे के वक्त कार में 10 छात्र सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए. शवों को देखकर मांओं का कलेजा फट गया.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बोले- हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक करेगा बीजेपी के पक्ष में मतदान
लखनऊ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा कि हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि हमारी पार्टी भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा. भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे.
#WATCH लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा। भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे..." pic.twitter.com/S7AaqQsban
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
पल्लवी पटेल ने दिया सपा प्रत्याशी को वोट, बोली- मैंने PDA को वोट दिया
समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के बाद कहा कि मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं. मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है. मैंने PDA को वोट किया है.
watch समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं... मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है... मैंने PDA को वोट किया है..." pic.twitter.com/U1jfgG0a9b— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
पल्लवी पटेल ने दिया सपा प्रत्याशी को वोट, बोली- मैंने PDA को वोट दियासमाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के बाद कहा कि मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं. मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है. मैंने PDA को वोट किया है. watch समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं... मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है... मैंने PDA को वोट किया है..." pic.twitter.com/U1jfgG0a9b— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
मेरठ में टायर फैक्ट्री का बायलर फटने से 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में फिटकरी गांव के नजदीक एक टायर गलाने वाली फैक्ट्री में बायलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. धमाका इतना तेज हुआ कि टिन की छत उड़ गई. मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दोनों मृतकों के नाम शंकर और प्रवीण है. दोनों ही मवाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के रहने वाले हैं. मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि यहां दुर्गा टायर्स के नाम से टायर गलाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में सुबह मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान लगभग 6.30 बजे के आसपास फैक्ट्री में बायलर फटा है. फैक्ट्री मालिक अमित ठाकुर ने बताया कि घायलों को मेरठ के गंगानगर के दिव्यज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से कई बार के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया. सपा ने उनकी निधन पर श्रद्धांजलि दी है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2024
उनकी आत्मा को शांति दे भगवान।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/94zP5YZ9E9
समाजवादी पार्टी को राज्यसभा चुनाव के दौरान लगा झटका, सपा विधायक मनोज पांडेय ने भेजा इस्तीफा
यूपी की 10 खाली सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव को भेज गए पत्र में कहा कि मैं मुख्य सचेतक का पद छोड़ रहा हूं.
Samajwadi Party MLA and leader Manoj Kumar Pandey resigns from the post of Samajwadi Party Chief Whip. pic.twitter.com/ib0hp9ewnf
— ANI (@ANI) February 27, 2024
समाजवादी पार्टी को राज्यसभा चुनाव के दौरान लगा झटका, सपा विधायक मनोज पांडेय ने भेजा इस्तीफा यूपी की 10 खाली सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव को भेज गए पत्र में कहा कि मैं मुख्य सचेतक का पद छोड़ रहा हूं.
Samajwadi Party MLA and leader Manoj Kumar Pandey resigns from the post of Samajwadi Party Chief Whip. pic.twitter.com/ib0hp9ewnf
— ANI (@ANI) February 27, 2024
बलिया में जीप और पिकअप की भिड़ंत, हादसे में 6 की मौत, 10 घायल
यूपी में बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र में सुबह एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों के दो वाहनों की एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि क़रीब 10 लोग घायल हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि दोकटी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ के पास मंगलवार को तड़के लगभग साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन और दो जीप में टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से 4 लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है. सीओ ने बताया कि दोनों जीप में कुल 17 लोग सवार थे. जीप में सवार लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
राज्यसभा की 10 सीटों पर आज होगा मतदान, सपा की बैठक से 8 विधायक गायब
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आज मतदान होगा. निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया है कि चुनाव के लिए बैंगनी स्केच पेन से वोट डाले जाएंगे. अन्य किसी पेन से डाले गए वोट खारिज कर दिए जाएंगे. साथ ही उम्मीदवार चुनने के लिए वरीयताक्रम स्पष्ट करना होगा. वहीं समाजवादी पार्टी ने सोमवार को भी अपने विधायकों के साथ बैठक कर राज्यसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर चर्चा की. सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने रात में अपने विधायकों को पार्टी कार्यालय में भोज भी दिया. इसमें 7-8 विधायकों के गैर हाजिर रहने की बात सामने आई है. सपा अपने विधायकों को एकजुट करने में पिछले तीन दिनों से जुटी हुई है. क्रास वोटिंग की अटकलों पर सपा की ओर से दावा किया गया है कि हम एकजुट हैं.