लाइव अपडेट
आगरा में DM ने मांगी विकास कार्य धीमे होने पर सफाई, तो BDO ने दी जान से मारने की धमकी
आगरा में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने कैंप कार्यालय पर विकास कार्य की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई. जिसमें जिला मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह और सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने विकास खंड क्षेत्र बरौली अहीर में क्षेत्रीय जनता की समस्या और विकास कार्यों की धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी (BDO) अनिरुद्ध सिंह चौहान से स्पष्टीकरण मांगा. इस पर BDO अनिरुद्ध अचानक से आक्रामक हो गए. वह उत्तेजित होकर डीएम से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. बैठक में उन्होंने डीएम को अपशब्द कहना शुरू कर दिया और देख लेने की धमकी दी. जान से मारने की धमकी दी. वहां मौजूद लोगों और सीडीओ के समझाने पर भी BDO शांत नहीं हुए. उसने डीएम पर हमले का प्रयास किया. उनके साथ मारपीट करने प्रयास किया. बैठक में मौजूद लोग इस हरकत से सकते में आ गए. उन्होंने किसी तरह आरोपी को पकड़ा. इस मामले में सहायक विकास अधिकारी खंदौली पंकज कुमार की ओर से थाना रकाबगंज में आरोपी BDO के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत किए गए व्यवहार को लेकर तहरीर दी गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.