Loading election data...

UP Breaking News Live: अयोध्या आने वालों की हर हरकत पर नजर रखेंगे 10 हजार सीसीटीवी कैमरे – डीजी प्रशांत कुमार

UP Breaking News Live Updates in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंडिगो की फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे. यह फ्लाइट अयोध्या से अहमदाबाद तक उड़ान भरेगी. बता दें सीएम योगी वर्चुअल माध्यम से सुबह 10.00 बजे कालिदास मार्ग से उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2024 6:48 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंडिगो की फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे. यह फ्लाइट अयोध्या से अहमदाबाद तक उड़ान भरेगी. बता दें सीएम योगी वर्चुअल माध्यम से सुबह 10.00 बजे कालिदास मार्ग से उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

अयोध्या आने वालों की हर हरकत पर नजर रखेंगे 10 हजार सीसीटीवी कैमरे-डीजी प्रशांत कुमार

अयोध्या में जो कार्यक्रम है वह पूरे देश व विश्व के लिए बहुत महत्वर्ग्ण दिन है. उसके लिए व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं. अयोध्या आने-जाने वाले रोड को सुरक्षित किया जा रहा है. अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है. नियमित अंतरालों के बाद वहां पुलिस की उपलब्धता जैसे 112 की गाड़ियां और व्यक्तिगत रूप से फुट पेट्रोलिंग कराई जा रही है. ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्या से सीसीटीवी कवरेज कराई जा रही है. कार्यक्रम के दिन व उसके बाद आने वाले सभी दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसके लिए जो भी बेहतर से बेहतर व्यवस्था हो मुहैया कराई जाएगी. डीजीपी व शासन के निर्देश से अयोध्या जिले में 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अयोध्या नगरी में जो भी टेक्निकल इक्वीपमेंट लगाए जा रहे हैं, वो काफी मार्डन हैं और ऐसी सुविधाओं से लैस होंगे, जिससे पुलिस के कार्यों में मदद मिलेगी.

'मिस्ड काल' से जुड़िए बसपा नेता आकाश आनंद से, सोशल मीडिया पर नंबर जारी

लोकसभा चुनाव के मद्देनगर बसपा भी एक्टिव हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने स्वयं जुड़ने की अपील करते हुए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. उन्होंने इसे #मेरे-साथ-चलें-बसपा-से-जुड़ें अभियान नाम दिया है. साथ ही एक अपील जारी की है जिसमें लिखा है कि 'इस मिशन से जुड़ने के लिए +91-9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िए.' उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है,. इस वीडियो में उन्होंने लिखा है कि 'ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा.'

यूपी में 80 सीटों पर विजय पाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाएगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के एक बैठक गुरुवार को लखनऊ में हुई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमने योजना बैठक की है. लोकसभा चुनाव तक पार्टी को जो कार्यक्रम करने हैं, उन सारे विषय पर चर्चा हुई है. हम लगातार अपने कार्यक्रम और अभियानों के माध्यम से अपनी बात को अंत्योदय तक पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक हुई थी. भाजपा प्रदेश में पूरी 80 सीटें कैसे जीते इसे लेकर रणनीति बनी है. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

गठबंधन की जो बातचीत हो रही है वो अच्छे माहौल में हो रही है इसका पता आपको बहुत जल्द लगेगा- अखिलेश यादव

अयोध्या राम मंदिर में 500 किलो के नगाड़े को किया गया स्थापित, महासचिव चंपत राय ने कही यह बात

कन्नौज में ज्वैलर्स की हत्यारोपियों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, एक की मौत, दूसरा घायल

कन्नौज जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में सराफा व्यवसायी से लूट और हत्या की वारदात में शामिल दो बदमाशों की आज पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया. वहीं, मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी जख्मी हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस की मुठभेड़ में जिन्हें गोली लगी है, उसमें दोनों बदमाश समधन कस्बा के ही रहने वाले थे. उनकी पहचान इजहार और तालिब के रूप में हुई है. इजहार की मौत हो गई, जबकि तालिब जख्मी हुआ है. इस मुठभेड़ में गुरसहायगंज कोतवाली के दो सिपाही अमन कुमार और विमल घायल हुए हैं. वहीं एसपी अमित कुमार आनंद ने मौके पर पहुंच कर मुठभेड़ की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह मुठभेड़ गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ही जहांगीरपुर के करीब महोना-रामाश्रम के पास जीटी रोड किनारे हुई.

सीएम योगी ने किया इंडिगो की फ्लाइट का उद्घाटन, अयोध्या से अहमदाबाद तक भरेगी उड़ान

लखनऊ में निर्माण निगम के पूर्व एमडी के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी

लखनऊ में निर्माण निगम के पूर्व एमडी के तीन ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है. निर्माण निगम के पूर्व एमडी सीपी सिंह पर 1400 करोड़ के स्मारक घोटाले व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने उनके गोमतीनगर, हजरतगंज व महानगर के ठिकानों पर छापेमारी की है.

कांग्रेस का प्रदेश में जोनल संवाद कार्यशाला आज, महासचिव अविनाश पांडे और अजय राय होंगे शामिल

लखनऊ में कांग्रेस का प्रदेश में जोनल संवाद एवं कार्यशालाओं का आज से आयोजन होगा. जिसमें महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 11 से 18 जनवरी तक 6 जिलों में होंगे. इस दौरान गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ,कानपुर और मथुरा में जोन संवाद किया जाएगा. इस बैठक में जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी रहेगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक आज, सीएम योगी होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक होगी. बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे. बता दें कि राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज सुबह 11.00 बजे यूपी भाजपा की बैठक लेंगे. जिसमें संगठन और सरकार के वरिष्ठ मंत्री व नेता शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के रणनीति, प्रबंधन को लेकर मंथन होगा. साथ ही 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी चर्चा होगी. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, नरेंद्र कश्यप, सुरेश खन्ना सहित 12 से ज्यादा मंत्री शामिल होंगे.

लखनऊ में लक्ष्मण टीला-टीले वाली मस्जिद पर आज होगी सुनवाई

लखनऊ में लक्ष्मण टीला-टीले वाली मस्जिद पर सीनियर डिवीजन की कोर्ट नं 45 में सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष का सुनवाई का अवसर खत्म हो गया है. कोर्ट में आज सिर्फ हिंदू पक्ष की बहस सुनी जाएगी.

शुआट्स विवि के कुलपति की जमानत याचिका पर प्रयागराज कोर्ट में आज होगी सुनवाई

प्रयागराज के शुआट्स विवि के कुलपति की जमानत याचिका पर एडीजे आलोक दुबे की कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. बता दें कि शुआट्स विवि के कुलपति आरबी लाल के तरफ से दाखिल अर्जी में खुद को निर्दोष बताया था, जिसपर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट आज तय करेगा सर्वे का स्वरूप

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सर्वे का स्वरूप तय करेगा. कोर्ट दोपहर 2.00 बजे सर्वे का स्वरूप तय करेगा. बता दें कि हाईकोर्ट ने कोर्ट कमिशन सर्वे करने की 14 दिसंबर 2023 को ही मंजूरी दे दी है. हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई कर आदेश दिया था.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का तीन दिवसीय अमेठी दौरा आज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज से तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी रहेंगी. मंत्री स्मृति ईरानी आज शाम 5.45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से शाम 6.50 बजे तिलोई विधानसभा पहुंचेंगी. यहां अयोध्या से आये अक्षत का वितरण करेंगी. फिर शाम 7.40 बजे गौरीगंज विधानसभा पहुंचेंगी. मुसाफिरखाना में अयोध्या से आये अक्षत को लोगों के बीच पहुंचकर वितरण करेंगी. फिर रात 8.00 बजे मुंशीगंज HAL गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगी.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रायबरेली दौरा आज

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज रायबरेली में NTPC गेस्टहाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

सीएम योगी आज इंडिगो की फ्लाइट का करेंगे उद्घाटन, अयोध्या से अहमदाबाद तक भरेगी उड़ान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंडिगो की फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे. यह फ्लाइट अयोध्या से अहमदाबाद तक उड़ान भरेगी. बता दें सीएम योगी वर्चुअल माध्यम से सुबह 10.00 बजे कालिदास मार्ग से उद्घाटन करेंगे.

Exit mobile version